15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Richest MLA 2023 MP List : नए विधायकों में रतलाम के ये एमएलए सबसे अमीर, तो सबसे कम संपत्ति के साथ कर्जदार भी है ये गूदड़ी का लाल

Richest MLA 2023 MP List: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट कहती है जनता के पसंदीदा इन एमएलए में 230 नवनिर्वाचित विधायकों में से 205 ऐसे एमएलए हैं, जो करोड़पति हैं। आप भी जानें एमपी के इन नए विधायकों में करोड़पतियों की सूची में कौन टॉप 3 में, तो किन विधायकों की संपत्ति है सबसे कम...

2 min read
Google source verification
richest_mla_of_mp_list_lowest_assests_of_kamleshwar_dociyar_in_adr_report_of_mp_mla.jpg

Richest MLA 2023 MP List: पिछले दिनों मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद सूबे में 230 विधान सभा सीटों पर मतदाताओं ने अपने एमएलए को चुना। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट कहती है जनता के पसंदीदा इन एमएलए में 230 नवनिर्वाचित विधायकों में से 205 ऐसे एमएलए हैं, जो करोड़पति हैं। आप भी जानें एमपी के इन नए विधायकों में करोड़पतियों की सूची में कौन टॉप 3 में, तो किन विधायकों की संपत्ति है सबसे कम...

ये विधायक हैं करोड़पति टॉप-3

1. रतलाम शहर से नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक चैतन्य कश्यप 296 करोड़ रुपए की घोषित संपत्ति के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं।

2. वहीं उनकी पार्टी के सहयोगी संजय सत्येन्द्र पाठक (विजयराघवगढ़) 242 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

3. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ 134 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ सबसे अमीर विधायकों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

इनकी है सबसे कम संपत्ति टॉप 3

1. कमलेश डोडियार सबसे कम संपत्ति वाले विधायक हैं। भारत आदिवासी पार्टी के विजयी उम्मीदवार कमलेश डोडियार ऐसे नए विधायक हैं जिन्हें गूदड़ी का लाल कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। क्योंकि अकेले वही विधायक ऐसे हैं जो, गरीबी से निकलकर राजनीति में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। न केवल उनकी संपत्ति सबसे कम है, बल्कि विधायक बनने के लिए उन्हें 12 लाख रुपए का कर्ज लेना पड़ा। कमलेश डोडियार ने 18 लाख रुपए की संपत्ति घोषित की है।

2. रिपोर्ट में कहा गया है कि सबसे कम संपत्ति वाले अन्य उम्मीदवारों में भाजपा के संतोष वरकड़े (सिहोरा विधानसभा सीट) भी हैं। इनकी कुल संपत्ति 25 लाख रुपए है।

3. वहीं भाजपा के ही कंचन मुकेश तनवे (खंडवा विधानसभा सीट) की कुल संपत्ति 26 लाख रुपए है। 5 साल में बढ़ी है करोड़पति विधायकों की संख्या रिपोर्ट के मुताबिक एक करोड़ रुपए से अधिक संपत्ति वाले विधायकों की संख्या पिछले पांच साल में बढ़ी है। 2018 में इनकी संख्या 187 थी, जो 5 साल में बढ़कर यानी 2023 में 205 हो गई है। इन करोड़पति विधायकों में से 144 भाजपा से और 61 विधायक कांग्रेस के हैं।

ये भी पढ़ें :MP Election 2023 : अपना ही बूथ नहीं जीत सके उम्मीदवार, साख पर लगा बट्टा
ये भी पढ़ें :CM Shivraj Singh Chauhan : सारे दिग्गज दिल्ली में, सीएम शिवराज एमपी में, जानें आज कहां है कार्यक्रम