
भोपाल। देश के सबसे बड़े और इकलौते ट्विन्स क्लब भोपाल के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। हाल ही में चीन में आयोजित हुए वर्ल्ड ट्विन्स फेस्ट में ट्विंस क्लब भोपाल को लगातार 8वें साल आमंत्रित किया गया। इसमें देश से कुल तीन ट्विन्स शामिल हुए। चीन में भारत का प्रतिनिधित्व करके लौटे क्लब के अध्यक्ष अभिषेक खरे बताते हैं कि दनिया और सानिया, नउद्दीन साइम और राहीम फेज और स्टार भारत चैनल में आने वाले सीरियल जीजी मां की एक्ट्रेस ट्विंस रिया व श्रेया जग्गी ने इस फेस्ट में हिस्सा लिया।
देशभर से चुने गए तीन ट्विन्स :
चीन के यूनान प्रांत के मोजिंग शहर में आयोजित हुए इस वल्र्ड ट्विन्स फेस्टिवल का यह 14वां वर्ष है। फेस्टिवल में इस बार 17 देशों के 150 से अधिक ट्विन्स और चीन के 1000 से अधिक ट्विन्स ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता के लिए इन तीन ग्रुप को देशभर से चुना गया था। उन्होंने इसमें डांस समेत विभिन्न कॉम्पीटिशन्स में भाग लिया। फेस्टिवल में रिया-श्रेया ने नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेकर 17 देशों के प्रतिनिधियों के मध्य चौथा स्थान प्राप्त करते हुए हुवेई का शानदार मोबाइल फोन जीता।
बच्चों ने बिना सोल्डरिंग बनाए प्रोजेक्ट
भोपाल के जवाहर बाल भवन में शुक्रवार को विज्ञान प्रभाग में इलेक्ट्रॉनिक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य था कि छोटे बच्चों को बिना सोल्डरिंग के प्रोजेक्ट तैयार करने की कला सिखाना। इसमें परवीन निसा ने बच्चों को इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर जैसे एलइडी, मोटर, स्विच, बैटरी, टॉर्च आदि मॉडल बनवाए। बच्चों ने एल्यूमीनियम फॉइल का उपयोग कर अपने-अपने प्रोजेक्ट बनाए। वर्कशॉप में विशेषज्ञ नीलचन्द्र अहीर ने भी अपना मार्गदर्शन दिया। इस दौरान करीब 60 बच्चे उपस्थित रहे।
पर्यावरण और बुद्ध की पेंटिंग्स से चार इमली को सजाया
भोपाल में कमली आर्ट वेलेफेयर सोसायटी के तीस बच्चों ने शुक्रवार को चार इमली स्थित बाल आयोग के अध्यक्ष राघवेन्द्र शर्मा के बंगले के बाहर करीब एक हजार स्क्वायर फीट एरिया में पेंटिंग बनाई। किसी ने नेचर थीम पर अपनी कल्पनाओं को उकेरा तो किसी ने भगवान गौतम बुद्ध के संदेशों को। 25 गल्र्स और 5 बॉयज के ग्रुप ने सुबह 11 से शाम 6 बजे तक विभिन्न पेंटिंग्स बनाई। कई पेंटिंग्स बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दे रही थी। शनिवार को ट्राइबल आर्ट थीम पर पेंटिंग्स बनाई जाएगी।
Published on:
05 May 2018 08:43 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
