19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटारा हिल्स रोड की दुर्दशा से दो लाख लोग परेशान

कटारा हिल्स मेन रोड को खोदने के बाद पीडब्ल्यूडी ने 2 साल से काम चालू नहीं किया, जिससे क्षेत्र के दो लाख से ज्यादा लोग रोज धूल में सांस लेने को मजबूर हैं

less than 1 minute read
Google source verification
कटारा हिल्स रोड की दुर्दशा से दो लाख लोग परेशान

कटारा हिल्स रोड की दुर्दशा से दो लाख लोग परेशान

भोपाल. कटारा हिल्स मेन रोड को खोदने के बाद पीडब्ल्यूडी ने 2 साल से काम चालू नहीं किया, जिससे क्षेत्र के दो लाख से ज्यादा लोग रोज धूल में सांस लेने को मजबूर हैं। कटारा हिल्स विवेकानंद परिसर निवासी सच्चिदानंद शुक्ला ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ। शुक्ला बताते हैं कि कटारा हिल्स मेन रोड जो नहर किनारे से बाईपास तक जाती है, पूरी तरह जर्जर है। पहले ये डामर ये बनी थी, बाद में डबल लेन प्रोजेक्ट में इसे खोदकर छोड़ दिया गया।

शुक्ला बताते हैं कि 2 साल से मौके पर काम बंद है जिसके चलते यहां दिनभर धूल उड़ती रहती है और लोगों के घरों में मोटी परत धूल की जम गई है। पीडब्ल्यूडी विभाग का इस मामले में कहना है कि दूसरा वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है एवं अगले 1 सप्ताह के अंदर मौके पर निर्माण कार्य चालू हो जाएगा। लोगों को कहना है कि यहां से गुजरते वक्त कई बार चालक हादसे का शिकार हो चुके हैं, लेकिन सड़क बनाने की दिशा में काम शुरू नहीं हुआ। यहां रहने वाले कई नागरिकों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी है। वे शंकित हैं कि कहीं कोई बीमारी ने तो नहीं घेर लिया, लेकिन उनकी बात पर कोई ध्यान देने वाला नहीं है।