
एक साल में आठ बार बढ़ाई रेस्टोरेशन की समय सीमा, इसलिए जनता गड्ढों में खा रही हिचकोले
भोपाल. बारिश में गड्ढों भरी सड़कों के लिए जिम्मेदार अफसरों की ठेकेदारों पर मेहरबानी ही सबसे बड़ी वजह है। एक साल में दोनों कंपनियों को रेस्टोरेशन की समय सीमा आठ बार बढ़ाई गई। यदि कड़ी कार्रवाई होती या सुरक्षा निधि जब्त कर अन्य से रेस्टोरेशन कराते तो पूरा शहर बारिश के बीच यूं गड्ढों में नहीं उलझता। शहर में सीवेज लाइन का काम अंकिता कंस्ट्रक्शन कर रही है, जबकि पानी की लाइन का ठेका टाटा कंपनी को दिया हुआ है।
अफसर, बोले, जल्द रेस्टोरेशन होगा
जब सड़कों पर गड्ढों और कीचड़ से लोग परेशान हो गए। घर से निकलना मुश्किल हो गया तब निगम के अफसर गड्ढों की पड़ताल को निकले। निगमायुक्त केवीएस चौधरी का कहना है कि सभी जगह रेस्टोरेशन का काम चल रहा है। इसके लिए निगम- एजेंसी मिलकर काम कर रही है।
ये है स्थिति
जेके रोड गड्ढों से भरा है। इसे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर आदर्श मार्ग बनाना चाहते थे। इस पर 10 करोड़ रुपए से अधिक खर्च हुए हैं।
सुभाष ब्रिज के पास पीडब्ल्यूडी व मेट्रो कंपनी के साथ नगर निगम द्वारा पाइप लाइन का काम जारी है, लेकिन अंडरब्रिज के साथ सुभाष ब्रिज के पास जिंसी की ओर सड़क गड्ढों से भरा है।
भेल के सामने मुख्यमार्ग के साथ पास की कॉलोनियों की एप्रोच रोड गड्ढों से भरी है। भेल के सामने रोज 50 हजार से अधिक लोग गड्ढों भरी सड़कों से गुजरते हैं।
कोलार सस्ता भंडार के राजहर्ष कॉलोनी के नम्रता नगर में डेढ़ साल पहले सीवेज लाइन के लिए खुदाई हुई थी। मिट्टी से गड्ढा भरा था, अब रिमझिम बारिश में पूरी मिट्टी करीब डेढ़ फीट तक कीचड़ में बदल गई।
होशंगाबाद रोड पर रेस्टोरेशन कराने के निर्देश
मो तिया तालाब, नवाब सिद्दीक हसन खां तालाब, ताज कॉलोनी के चारों ओर बस्तियों में सीवेज पाइप लाइन बिछाने के काम 10 दिन में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। निगमायुक्त केवीएस चौधरी ने यहां बुधवार को निरीक्षण कर ये समय सीमा तय की। चौधरी ने नव बहार सब्जी मंडी क्षेत्र में सीवेज पाइप लाइन बिछाने के काम की गति बढ़ाने, होशंगाबाद रोड क्षेत्र में सीवेज पाइप लाइन बिछाने व रेस्टोरेशन के काम करने थिंक गैस व अंकिता फ र्म के प्रतिनिधियों से कहा है। इन्हें यहां मानक स्तर की गुणवत्ता के साथ जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। चौधरी ने बुधवार को होशंगाबाद रोड, आशिमा मॉल, आदि क्षेत्रों में सीवेज पाइप लाइन संबंधी कामों का जायजा लिया।
Published on:
12 Aug 2021 01:23 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
