
road accident
भोपाल. बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के सामने बीआरटीएस कट प्वाइंट के पास मिसरोद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार लो-फ्लोर बस डिवाइड से टकरा गई। बस की रफ्तार इतनी अधिक थी कि डेडीकेटेड लेन से बस का एक तरफ का अगला पहिया मिक्स में लेन में उतर गया। तब कहीं जाकर बस के पहिए थमे। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि चालक एक अन्य लो-फ्लोर बस से रेसिंग कर रहा था। कट प्वाइंट के पास चालक ने तेज रफ्तार बस को अचानक लेफ्ट साइड की तरफ मोड़ दिया। तभी हादसा हो गया। हादसे के वक्त बस में करीब 60 से अधिक सवार रहे। इनमें अधिकतर दूसरे वाहनों से गए जबकि कुछ यात्रियों को थोड़ी देर बाद आई एक अन्य लो-फ्लोर बस से भेजा गया। हादसे में तीन यात्रियों को मामूली चोट लगी है। वहीं बस चालक का कहना है कि स्टेयरिंग का टाई रॉड टूटने की वजह से बस अनियंत्रित हुई।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर करीब 1:20 बजे मंडीदीप से गांधी नगर रूट पर चलने वाली एसआर-4बी लो-फ्लोर बस यात्रियों को लेकर मिसरोद की तरफ से आ रही थी। बस हरिशंकर रैकवार चला रहा था। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के पास कट प्वाइंट पर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर में चढ़ गई। डिवाइडर में करीब 20 फीस फीट तक घिसटने के बाद बस के पहिए थमे। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई।
दानिश नगर गेट में ओवर टेक करने के बाद लगी रेस
यात्रियों का कहना कि बस चालक ने दानिश नगर गेट के पास एक अन्य बस को ओवर टेक कर आगे बढ़ा था। थोडी़ आगे जाकर दूसरी बस ने उसे पीछे कर दिया। ऐसे में दोनों चालकों ने रेस लगा दी। बीयू के पास कट-प्वाइंट में दोनों बस बराबर की दूरी थीं। तभी कट प्वाइंट पर सड़क में अधिक जगह पाकर चालक हरिशंकर ने बस को आगे करने अचानक लेफ्ट की तरफ मोड़ दिया। इसी बीच यह हादसा हुआ।
महीनों से टूटी पड़ी डिवाइड की रेलिंग
बीयू के पास महीने भर पहले डंपर की टक्कर से बीआरटीएस की करीब 200 मीटर दूर तक की रेलिंग टूट गई थी। जिसे अब तक नहीं लगाया। इस कट प्वाइंट से नारायण नगर के रहवासी, बीयू में आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं के साथ हजारों लोग हर रोज पार निकलते हैं। रेलिंग नहीं होने से लोग कट-प्वाइंट की जगह डिवाइडर में चढ़कर रोड पार करते हैं। ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
यात्री: रेस लगाने में हुआ हादसा
हादसे के वक्त मैं बस में सवार था। चालक एक दूसरी बस से रेस लगा रहा था। रफ्तार इतनी अधिक थी कि कट-प्वाइंट पर कोई सामने आ जाता तो चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाता। आगे की तरफ बैठी महिला यात्रियों ने उसे बस को नियंत्रित रफ्तार में चलाने को टोका भी है, लेकिन वह नहीं माना। स्टेयरिंग रॉड डिवाइडर से टकराने से टूटी है।
-एमडी रेहान आलम, यात्री
चालक: स्टेयरिंग रॉड टूटने से बस अनियंत्रित हुई
बस नियंत्रित रफ्तार में चल रही थी। कट-प्वाइंट पर कैसे अधिक रफ्तार होगी। यात्री झूठ बोल रहे हैं। आप बस के पहिए के पास नीचे घुसकर देख लीजिए स्टेयरिंग का टाई रॉड टूटी है। जिससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से चढ़ गई। इसमें मेरी कोई गल्ती नहीं है।
-हरिशंकर रैकवार, लो-फ्लोर का चालक
Published on:
17 Mar 2019 04:04 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
