17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन महीने में मप्र में 14752 सडक़ हादसों में 3468 लोगों ने गंवाई जान, पिछले साल 13427 की हुई थी मौत

इस साल तीन महीने में 3.5 फीसदी बड़े हादसे और मौत का आंकड़ा 4.5 प्रतिशत अधिक

2 min read
Google source verification
तीन महीने में मप्र में 14752 सडक़ हादसों में 3468 लोगों ने गंवाई जान, पिछले साल 13427 की हुई थी मौत

तीन महीने में मप्र में 14752 सडक़ हादसों में 3468 लोगों ने गंवाई जान, पिछले साल 13427 की हुई थी मौत

मनीष कुशवाह
भोपाल. ट्रैफिक पुलिस और यातायात विभाग के तमाम दावों के बावजूद मप्र में सडक़ हादसों का आंकड़ा कम होने की बजाय बढ़ रहा है। इस साल के शुरुआती तीन महीनों में ही मप्र में 14752 सडक़ हादसे हुए हैं, जिनमें 3468 लोगों ने जान गंवाई है, वहीं घायलों की संख्या 15223 है। इस साल सडक़ हादसों में 3.4 फीसदी तो मृतकों की संख्या में 4.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। गौरतलब है कि वर्ष 2022 में मप्र में 54432 सडक़ हादसों में 13432 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 68595 लोग घायल हुए थे। इनमें गंभीर रूप से घायलों की संख्या 6948 थी। पुलिस ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (पीटीआरआइ) की शोध के मुताबिक प्रदेश में सबसे अधिक सडक़ हादसे नगरीय निकायों और ग्रामीण सडक़ों पर हुए हैं। इन सडक़ों पर 28743 हादसों में 6245 लोगों की मौत हुई, जबकि मप्र से गुजरे नेशनल हाइवे पर 13860 हादसों में 4025 लोगों की मौत हुई। एक साल में स्टेट हाइवे पर 11829 हादसों में 3157 लोगों ने अपनी जान गंवाई।
साल-दर-साल बढ़ रहा हादसे-मौत का आंकड़ा
वर्ष---- हादसे-----मृतक---- घायल
2020---45266---11141----46456
2021----488777---12057---61013
2022---54432----13427----68595

शाम 6 से रात 9 बजे के बीच सफर खतरनाक
रिसर्च के मुताबिक मप्र की सडक़ों पर शाम छह से रात नौ बजे के बीच सफर करना सबसे अधिक खतरनाक है। इन तीन घंटों में वर्ष 2022 में 11237 सडक़ हादसे हुए। इनमें 3095 लोगों की मौत हुई, जबकि 10889 लोग घायल हुए। दोपहर तीन से शाम छह बजे के बीच हुए 10389 सडक़ हादसों में 2403 लोगों की सांसें थमीं और 10271 लोग घायल हुए। इसके बाद सबसे अधिक एक्सीडेंट रात नौ से 12 बजे के बीच हुए। इनमें 1951 लोगों की मौत हुई, वहीं 6954 लोग घायल हुए। सबसे कम हादसे सुबह तीन से छह बजे के बीच दर्ज किए गए। इस दरमियान हुए हादसों में 500 की मौत हुई, जबकि 2060 लोग घायल हुए।
हिट एंड रन और सीधी टक्कर में सबसे अधिक मौत
मध्यप्रदेश में हिट एंड रन के सबसे अधिक मामले सामने आए। वर्ष 2022 में 12250 हिट एंड रन हादसों में 3509 लोगोंं की मौत हुई, जबकि 12709 घायल हुए। वहीं वाहनों की सीधी टक्कर के 10798 मामलों में 2668 लोगों ने जान गंवाई और 10666 घायल हुए। वाहनों को पीछे से टक्कर मारने के 9931 हादसे हुए, जिनमें 2289 लोगों की मौत हुई, वहीं 9153 घायल हुए।
पिछले साल तीन महीने 3319 की मौत
वर्ष 2022 में शुरुआती तीन महीनों यानी जनवरी, फरवरी और मार्च में मप्र में 14269 सडक़ हादसे हुए थे। इनमें 3319 लोगों की मौत हुई थी,जबकि 15010 लोग घायल हुए थे।