
road safety: मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर सरकार ने एक अनूठी पहल शुरू करने का फैसला लिया है। प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने घोषणा की है कि आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 से स्कूली पाठ्यक्रम में यातायात नियमों की शिक्षा को शामिल किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य बचपन से ही बच्चों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को विकसित करना है।
स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने इस पहल की जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों को शुरुआत से ही यातायात नियमों के बारे में शिक्षित करना एक प्रभावी तरीका है। उन्होंने कहा कि 'बड़े होने पर कोई चीज़ सीखने से बेहतर है कि बचपन में ही छोटे-छोटे पाठों के माध्यम से सही दिशा में सीख दी जाए।' मंत्री ने कहा कि अगर बाल्यावस्था में ही बच्चों को यातायात के नियमों के पालन और उल्लंघन के बारे में सिखाया जाए तो वे इसे गंभीरता से अपनाते हैं। नई शिक्षा नीति के तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बच्चे बिना किसी दबाव के इन आवश्यक जीवन कौशलों को सीखें।
स्कूल शिक्षा विभाग ने पाठ्यक्रम में यातायात सुरक्षा संबंधी अध्याय जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। छात्रों को प्राथमिक कक्षाओं से ही सड़क सुरक्षा के नियमों की बुनियादी जानकारी दी जाएगी। इस पहल से बच्चों को सड़क पर सुरक्षित रहने, ट्रैफिक संकेतों को समझने और नियमों का पालन करने की आदत विकसित होगी।
Updated on:
10 Dec 2024 05:01 pm
Published on:
10 Dec 2024 02:56 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
