18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगले साल से भोपाल के एम्स में Online होगी सर्जरी, कनाडा में बैठे डॉक्टर करेंगे इलाज

आपको फिल्म थ्री इडियट का वह दृश्य तो याद होगा, जिसमें आमिर खान करीना कपूर से ऑनलाइन लाइन बात कर डिलेवरी कराता है।...

2 min read
Google source verification
Robotic Surgery will start from next year in AIIMS Bhopal, robotic surgery facility will start in bhopal, what is robotic surgery,Bhopal AIIMS, AIIMS Bhopal

Robotic Surgery will start from next year in AIIMS Bhopal, robotic surgery facility will start in bhopal, what is robotic surgery,Bhopal AIIMS, AIIMS Bhopal


भोपाल। आपको फिल्म थ्री इडियट का वह दृश्य तो याद होगा, जिसमें आमिर खानकरीना कपूर से ऑनलाइन लाइन बात कर डिलेवरी कराता है। यही सीन अब एम्स भोपाल में भी साकार होगा। यहां कनाडा में बैठे डॉक्टर एम्स भोपाल में जटिल सर्जरी को अंजाम देंगे।

यह सब संभव होगा एम्स में शुरू होने वाली रिमोट सेंसिंग सर्जरी के माध्यम से। दरअसल शुक्रवार को एम्स भोपाल में रोबोटिक सर्जरी को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर कनाडा की मैक्गिल यूनिवर्सिटी के रोबोटिक सर्जरी ऑकोलॉजी के हेड डॉ. वॉल्टर गॉटलिब ने रिमोट सेंसिंग सर्जरी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रोबोटिक सर्जरी की अगली पीढ़ी रिमोट सेंसिंग आधारित होगी। मैं एम्स भोपाल के लिए इस तकनीक पर काम कर रहा हूं। इसके माध्यम से मैं कनाडा में बैठकर भोपाल एम्स में सर्जरी को अंजाम दे सकूंगा। हालांकि इसमें अभी दो से तीन साल का समय लगेगा। साथ ही इसके लिए टेलीमेडिसिन, इंफ्रास्ट्रक्चर और सरकारी सहायता बहुत जरूरी है। इस मौके पर उन्होंने एम्स के चिकित्सकों को रोबोटिक सर्जरी की बारीकियों के बारे में समझाया।

अगले साल शुरू होगी सर्जरी
एम्स के डायरेक्टर डॉ. नितिन मधुसूदन नागरकर ने बताया कि आने वाले सालों में रोबोटिक सर्जरी आम सर्जरी की तरह लोकप्रिय हो जाएगी। एम्स भोपाल में आने वाले मरीजों को यह सुविधा अगले साल से मिलनी शुरू हो जाएगी। डॉ. नागरकर के मुताबिक इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है। जरूरी टै्रनिंग के बाद इसे शुरू कर दिया जाएगा।

कार्यशाला में कोकिलाबेन अस्पताल के रोबोटिक सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. मंदार देशमुख ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी परंपरागत सर्जरी के मुकाबले 90 फीसदी सुरक्षित है। देश में कैंसर के कुल मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज और डेथ रेशो हेड एंड नेक कैंसर का होता है। एेसा इस लिए कि इन हिस्सों में मौजूद महीन नसों को न तो इंसानी आंख देख सकती हैं और ना ही हाथ वहां तक पहुंच पाते हैं। लेकिन रोबोटिक आर्म बिना चीरा लगाए और खून बहाए इस जगह पर पहुंच कर ऑपरेशन करती हैं।