3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्पेशल 5 ने ज्वैलरी शॉप से उड़ाया हार, फिर ऑटो में बैठकर हो गए गायब

 पुलिस बैंक स्ट्रीट में गुरुवार को जाल बिछाकर कैश वैन से 43 लाख रुपए उड़ाने की वारदात की कडिय़ा ही जोड़ रही थी कि शहर में दूसरे दिन जालसाजों ने एक ज्वेलर को अपना शिकार बना लिया।

2 min read
Google source verification

image

sachin gupta

Jul 22, 2017

bhopal

bhopal

भोपाल. पुलिस बैंक स्ट्रीट में गुरुवार को जाल बिछाकर कैश वैन से 43 लाख रुपए उड़ाने की वारदात की कडिय़ा ही जोड़ रही थी कि शहर में दूसरे दिन जालसाजों ने एक ज्वेलर को अपना शिकार बना लिया। घटना कोलार इलाके की है। यहां बदमाश के साथ आईं चार महिलाएं ज्वेलरी शॉप से छह तोला वजनी सोने के गहनों से भरा बॉक्स उड़ा ले गईं। जेवर उड़ाने के लिए गिरोह के सदस्यों ने व्यापारी को अलग-अलग जेवर दिखाने में उलझाए रखा। जैसे ही दुकान पर मौजूद लोगों का ध्यान भटका गिरोह की महिला ने काउंटर पर रखा जेवर बॉक्स उड़ा दिया। इसके बाद पांचों बारी-बारी से निकल गए। गिरोह शॉप में करीब आधा घंटे तक रहा।

सागर होम्स निवासी मोनू जैन की ए-सेक्टर सर्वधर्म में श्री आदिनाथ ज्वेलर्स पर गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे शॉप में मोनू के अलावा उनकी मां राजकुमारी, पत्नी सोनाली, कर्मचारी सोनम वानखेड़े मौजूद थे। मोनू ने बताया, करीब पौने 5 बजे दो महिलाएं एक युवक के साथ शॉप पर आईं। पहले उन्होंने चांदी के ब्रेसलेट दिखाने को कहा। इसके बाद दूसरी महिला ने कान के टॉप्स खरीदने की बात कही। दोनों को राजकुमारी और सोनाली बॉक्स निकालकर टॉप्स दिखाने लगीं। दोनों ने और टाप्स दिखाने का कहा। इसी बीच गिरोह की दो अन्य महिलाएं खरीदारी करने के बहाने शॉप में दाखिल हुईं। उन दोनों को मोनू सोने के जेवर दिखाने में व्यस्त हो गए। करीब आधे घंटे तक जेवर देखने के बाद महिलाओं ने ज्वेलरी पसंद न आने की बात कही और एक साथ पांचों दुकान के बाहर चले गए। इस दौरान बॉक्स चोरी होने की किसी को भनक नहीं लगी। रात करीब साढ़े आठ बजे मोनू ने ज्वेलरी का मिलान किया, तो सोने के टॉप्स वाला बॉक्स गायब था। उन्होंने तुरंत ही सीसीटीवी फुटेज देखे, जिसमें एक महिला जो कि गले में शॉल डाले हुई थी जेवर बॉक्स छिपाते हुए दिखाई दी। मोनू ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी।


ध्यान भटकाने दो ग्रुप बनाकर आए
शॉप में पांचों लोग दो गु्रप बनाकर आए। सलवार शूट में आई महिला ने ज्वेलरी खरीदने की बात करते हुए दुकान में मौजूद लोगों को बातों में उलझा लिया। मोनू की मां राजकुमारी उसे टॉप्स दिखा रही थी। इसी बीच महिला ने दो बार किसी से फोन पर बात कर डिजाइन पूछा। तभी मौका पाकर बगल में शॉल ओढ़े खड़ी महिला ने काउंटर पर रखे ज्वेलरी बॉक्स को उठाकर शॉल में छिपा लिया।

सर्वधर्म चौराहे से ऑटो से रफूचक्कर
पांचों जालसाज वारदात को अंजाम देने के बाद सर्वधर्म चौराहे पुल के पास से ऑटो में बैठकर फरार हो गए। उन्हें ऑटो से जाते हुए आसपास के दुकानदारों ने देखा। पुलिस अब सड़क किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही कि गिरोह ऑटो से किस तरफ गया।