18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rose Day 2022: रोज डे पर भेजे ये प्यार भरे मैसेज, दिल की बात कहना होगा आसान

आप व्हाट्सएप GIF के जरिए भी रोमांटिक मैसेज और गुलाब भेज सकते हैं....

less than 1 minute read
Google source verification
v1.jpg

Rose Day

भोपाल। आज से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है। सात दिनों के इस प्यार भरे पर्व में हर दिन की अपनी अलग खासियत होती है। 7 फरवरी से शुरू होने वाला ये सप्ताह 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ खत्म होता है। इस प्यार के सप्ताह का पहला दिन होता है रोज डे। सभी प्यार करने वालों के लिए रोज डे का अलग ही क्रेज होता है।

इस दिन लोग अपने पार्टनर को एक गुलाब या फिर फूलों का पूरा गुलदस्ता देकर रोज डे विश करते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो अपने पार्टनर से दूर होंगे। अगर आप भी इस रोमांटिक दिन पर अपने साथी से नहीं मिल पा रहे हैं तो उनको रोज डे से जुड़ा मैसेज करके अपने प्यार को जाहिर कर सकते हैं।

मैसेज से करें विश

1) मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाए,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाए,
हम लाएं हैं, लाखों में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत शुरुआत बन जाए
Happy Rose Day 2022


2) मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं,
मैं गुलाब हूं तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझ पर किसी का हक नहीं
हैप्पी रोज डे


3 ) मेरी जिंदगी का वो खूबसूरत गुलाब हो तुम
जिसका लाल रंग दिल में भर देता है प्यार।
महक से जीवन हो जाता है गुलजार
और सुंदरता है मेरी नींद का हर ख्वाब।
Happy Rose Day 2022


4 ) ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,
हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते हैं,

अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको,
हम अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं,

तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी,
हम हर घडी तेरा इंतजार करते हैं .

Happy Rose Day 2022