
RRB व CISF के एडमिट कार्ड 2019 हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड
भोपाल। रेलवे या सीआईएसएफ के लिए आपने भी अप्लाई किया था, तो 2019 में होने वाली इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी करने का आदेश हो चुका है।
RRB NTPC admit card 2019:
इसके लिए कैंडिडेट्स ने पहले ही indianrailways.gov.in समेत अलग अलग वेबसाइट्स पर रजिस्टर किया था।
दरअसल रेलवे रिक्रुटमेंट बोर्ड (RRB) जल्द ही नॉन टेक्निकल के 35,277 खाली पदों को भरने के लिए एडमिट कार्ड जारी करने के बाद कैंडिडेट्स को एग्जाम देना होगा। ये एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा।
वहीं परीक्षा में सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट के आधार पर ही कैंडिडेट्स को नौकरी दी जाएगी।
RRB NTPC 2019: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड - how to download Admit Card...
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने क्षेत्र की रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर आपको एडमिट कार्ड का लिंक दिखाई देगा।
: अब आपको उस लिंक पर क्लिक करना है। लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा।
: अब यहां आपको अपनी लॉगिन डिटेल्स डालनी होंगी। लॉगिन डिटेल्स डालने के बाद सबमिट कर देना है।
: डिटेल्स सबमिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर होगा।
: अब आप इसकी सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
CISF परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी...
RRB NTPC के अलावा सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।
इसके तहत वे सभी उम्मीदवार, जिन्होंने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया था, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in या पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
लिखित परीक्षा जून के अंत तक आयोजित की जाने की उम्मीद है। इस भर्ती को सीमित विभाग प्रतियोगी परीक्षा (LDCE) में 429 रिक्तियां भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
वहीं पदों के लिए उम्मीदवार का चयन एक लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।
अंत में चुने जाने वाले उम्मीदवारों को प्रति माह के 25,500 रुपए से 81,100रु. के बीच वेतन मिलेगा। अपना एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
CISF 2019 : ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड - how to download Admit Card...
1: सबसे पहले सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर जाएं।
2: अब स्क्रीन पर दिख रहे डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
3: इस पेज पर अपनी पंजीकरण संख्या, रोल नंबर दर्ज करें।
4: आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
5: इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।
परीक्षा के जुड़ी जरूरी जानकारियां जैसे परीक्षा केन्द्र, परीक्षा का समय, शिफ्ट आदि की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही उपलब्ध रहेगी।
छात्र अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सभी जरूरी जानकारी चेक करें। एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेना न भूलें क्योंकि बगैर वैध एडमिट कार्ड के किसी को भी परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
Published on:
03 Jun 2019 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
