
RSS Sainik school in MP: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की संस्था विद्या भारती (Vidya Bharti Sanstha) जल्द ही देश और मध्यप्रदेश के बीचों बीच देश का सबसे आधुनिक प्राइवेट सैनिक स्कूल (private Sainik school) खोलने जा रहा है। ज्ञात हो कि विद्या भारती का पैतृक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) है। इसके द्वारा खोले जाने वाले सैनिक स्कूल (private Sainik school) की खास बात यह है कि इसकी शुरुआत संघ स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर वर्ष 2025 में की जाएगी।
एक खास बात जो इस स्कूल (private Sainik school) को विशेष बनाती है वह यह है कि स्कूल प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में बगवाड़ा गांव में नर्मदा तट के समीप बनाया जाएगा। और यह स्कूल करीब 50 एकड़ में फैला होगा। शुरूआती तौर पर स्कूल के लिए 40 एकड़ जमीन भी विद्याभारती को मिल चुकी है।
यह सैनिक स्कूल (private Sainik school) अपने आप में आधुनिक मापदंडों और प्राचीन भारतीय सामरिक विरासत को अपने में समेटने के चलते अत्यंत अनोखा होगा। वहीं अब जल्द ही इस स्कूल का मास्टर प्लान तैयार करने के लिए जल्द ही भोपाल में (Vidya Bharti Sanstha) विद्याभारती (RSS) एक बड़ी बैठक होने वाली है।
इस बैठक (RSS) में मुख्य रूप से स्कूल के वास्तुशिल्प, संसाधनों को लेकर चर्चा होगी। स्कूल (private Sainik school) का मास्टर प्लान तैयार करने के लिए नासिक के भोंसला मिलिट्री स्कूल से लेकर देश के प्रमुख सरकारी सैनिक स्कूलों का अध्ययन कराया जा रहा है। स्कूल (Vidya Bharti Sanstha) का आकार कितना बड़ा होगा, भविष्य में इसका कितना विस्तार हो सकेगा, इस पर भी मंथन किया जा रहा है। वहीं इसके निर्माण पर आने वाले खर्च (RSS) के लिए धन राशि समाज और दानदाताओं से जुटाने की योजना है।
Published on:
15 Jan 2023 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
