7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

traffic rules : ट्रैफिक रूल्स तोड़ना पड़ सकता है जेब पर भारी, इन नियमों को कभी ना करें नज़रअंदाज़

Road safety rules : रोजाना शहर की सड़कों पर गाड़ी ड्राइव करते समय ट्रैफिक रूल्स तोड़े जाते हैं। कई बार जानकर तो कई बार अनजाने में। ट्रैफिक रूल्स तोड़कर व्यक्ति खुद की जान तो जोखिम में डालता ही है, साथ में सामने वाले को भी खतरे में डाल देता है जिससे कई बार बड़ी दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं।  

2 min read
Google source verification
new traffic rules

traffic rules : ट्रैफिक रूल्स तोड़ना पड़ सकता है जेब पर भारी, इन नियमों को कभी ना करें नज़रअंदाज़

भोपालः किसी वाहन को चलाने में सिर्फ यही ज़रूरी नहीं कि, उसे व्यवस्थित तौर पर चलाया जाए। इसके लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना भी बेहद ज़रूरी है। ट्रैफिक नियमों का पालन करके हम व्यसित गाड़ी तो चला ही सकते हैं, साथ ही खुद को और सड़क पर मौजूद अन्य लोगों को दुर्घटनाओं से बचा सकते हैं। वैसे तो रोजाना शहर की सड़कों पर गाड़ी ड्राइव करते समय ट्रैफिक रूल्स तोड़े जाते हैं। कई बार जानकर तो कई बार अनजाने में। ट्रैफिक रूल्स तोड़कर व्यक्ति खुद की जान तो जोखिम में डालता ही है, साथ में सामने वाले को भी खतरे में डाल देता है जिससे कई बार बड़ी दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं।

अमूमन ऐसा होता है कि आप कितनी भी सेफ ड्राइविंग कर रहे हों, आप ट्रैफिक रूल्स के सारे नियमों का पालन भी कर रहे हों लेकिन सामने वाले की गलती से एक बड़ा हादसा हो जाता है। ऐसे में आपको ट्रैफिक नियम जानने चाहिए। साथ ही आपको ये भी पता होना चाहिए कि, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कितनी सजा और कितना जुर्माना होता है। तो आइये जानते हैं गाड़ी चलाते वक़्त किस ट्रैफिक रूल्स को तोड़ने पर आपको क्या सज़ा मिल सकती है।

पढ़ें ये खास खबर- smoking treatement : धूम्रपान छुड़ाने में बेहद कारगर हैं ये घरेलू चीजें, पहले इस्तेमाल से ही हो जाएगा चमत्कार


ट्रैफिक सिग्नल में इन तीन रंगों का मतलब

-लाल रंग

सिग्‍नल में लाल रंग का अपना एक खास महत्‍व है। लाल रंग की गति अन्‍य रंगों के मुकाबले सबसे तेज होती है। इस रंग को कितनी भी दूर से हम आसानी से देख सकते हैं। इसके अलावा सिग्‍नल में लाल रंग का प्रयोग न केवल आपको रोकने के लिए किया जाता है बल्कि यह इस बात का भी संकेत देता है कि आपके आगे खतरा है। लाल रंग रक्‍त और हिंसा का घोतक होता है जिसके कारण इसका प्रयोग यातायात को रोकने के लिए किया जाता है।


-पीला रंग

यह रंग आपको निर्देशित करता है आप अपनी उर्जा को समेट कर तैयार हो जायें। ट्रैफिक सिग्‍नल पर जब पिले रंग की लाईट जलती है तो उसका मतलब यही होता है कि आप अपने वाहन के इंजन को स्‍टार्ट रखें और आप धीमे -धीमे आगे बढ़ सकते हैं। पिले रंग में आपको रुकना नहीं होता है लेकिन आप धीरे धीरे आगे बढ़ सकते हैं।


-हरा रंग

यह रंग खतरे के बिलकुल विपरीत होता है। जैसा कि लाल रंग का प्रयोग वाहनों को रोकने के लिए किया जाता है उसी प्रकार हरे रंग का प्रयोग वाहनों को आगे बढ़ने के लिए किया जाता है। हरे रंग का मतलब है कि रास्ता आपके लिए खाली है और आप आगे बढ़ सकते हैं।

weight loss : भरपेट खाना खाने वाले भी आसानी से घटा सकते हैं वज़न, आज़माएं ये आसान स्टेप्स

[typography_font:14pt;" >ट्रैफिक नियम तोड़ने पर हो सकता है इतना जुर्माना

- ट्रैफिक इंस्पेक्टर से दुर्व्यवहार- 1000

पढ़ें ये खास खबर- sweat problem treatment : क्या आपको भी आता है खाना खाते समय पसीना, जानिये इसका रोचक कारण


होगी निगटिव स्कोरिंग

रेड लाइट जंप करने, सीट बेल्ट नहीं लगाने जैसे ट्रैफिक नियमों को तोड़न पर जुर्माने के साथ-साथ निगेटिव स्कोरिंग का प्रस्ताव है। अगर निगेटिव स्कोरिंग ज्यादा हुई तो लाइसेंस कैंसिल करने की व्यवस्था पर भी विचार किया जा रहा है।

सड़क दुर्घटना से जुड़े इन देशव्यापी फेक्ट्स को जानकर हैरान रह जाएंगे आप, ऐसे रहे सतर्क

– लेन को कट-क्रॉस न करें, जैसे- आपको बाईं तरफ़ टर्न लेना है, तो गाड़ी को दाहिनी तरफ़ रखकर फिर बाईं ओर मुड़ने का जोख़िम न उठाएं. शुरू से ही बाईं ओर गाड़ी रखें।