scriptदिग्विजय के पैसे देकर पत्थरबाजी के बयान पर बवाल, तत्काल राज्यसभा से निष्कासित करने की उठी मांग | ruckus over digvijay statement of stone pelting by muslim youth | Patrika News
भोपाल

दिग्विजय के पैसे देकर पत्थरबाजी के बयान पर बवाल, तत्काल राज्यसभा से निष्कासित करने की उठी मांग

-दिग्विजय के बयान पर भड़की भाजपा-पैसे देकर पत्थर फिंकवाती है भाजपा-गरीब मुसलमानों से पत्थर फिंकवाती है भाजपा-सारंग बोले- इसे कहते हैं, ‘अक्ल पर पत्थर पड़ना’

भोपालApr 27, 2022 / 04:55 pm

Faiz

News

दिग्विजय के पैसे देकर पत्थरबाजी के बयान पर बवाल, तत्काल राज्यसभा से निष्कासित करने की उठी मांग

भोपाल. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह के बयान ने एक बार फिर बीजेपी नेताओं को निशाने पर लाकर प्रदेश की सियासत को गरमा दिया है।उनके बयान के विरोध में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह को राज्यसभा से निष्कासित करने की मांग उठाई है। शर्मा ने कहा देश के उपराष्ट्रपति को एक जांच कमेटी बनानी चाहिए और दिग्विजय सिंह के झूठे बयानों की जांच करानी चाहिए। रामेश्वर का कहना है कि, दिग्विजय सिंह झूठ बोलने की इंतहा कर चुके हैं, लिहाजा अब उन्हें राज्यसभा की सदस्यता से निष्कासित करना चाहिए।

दिग्विजय सिंह ने हाल ही में कहा है कि बीजेपी गरीब मुस्लिम लड़कों को पैसे देकर पत्थर फिंकवाती है. दिग्विजय के इस बयान पर बीजेपी नेता आग बबूला हैं. वे आरोप लगा रहे हैं कि क्या दिग्विजय सिंह ये कहना चाहते हैं कि मुस्लिम युवक बिकाऊ हैं. दिग्विजय सिंह इससे पहले भी बीजेपी नेताओं के निशाने पर आए थे. तब उन्होंने खरगोन दंगे के एक बाद एक गलत फोटो अपने ट्वीट से पोस्ट कर दी थी. हालांकि बाद में उन्होंने इसे हटा लिया था।

 

यह भी पढ़ें- दिग्विजय का बड़ा आरोप- ‘गरीब मुसलमान लड़कों को पैसे देकर पत्थर फिंकवाती है भाजपा’, तिलमिला उठी BJP


दिग्विजय के इस बयान पर भड़की भाजपा, देखें वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ad934

बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव ने कहा दिग्विजय सिंह जो भी बोलते हैं तथ्यों के आधार पर बोलते हैं, जहां तक बात झूठ बोलने की है तो इस आधार पर पहले तो बीजेपी के कई नेताओं पर कार्रवाई होना चाहिए, क्योंकि उनके नेताओं के बयान जुमला साबित हुए हैं।


बीजेपी के हमले

सारंग बोले- ‘इसे कहते हैं, ‘अक्ल पर पत्थर पड़ना’

News

मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया कि, ‘इसे कहते हैं, ‘अक्ल पर पत्थर पड़ना’। हमेशा की तरह बिना सर—पैर का आरोप लगाकर दिग्विजय सिंह ने तुरंत ही एफआईआर के डर से आरोप वापस भी ले लिया। वाह राजा साहब.. जिनकी वंदना कर-करके आप इस पद तक पहुंचे हो, उन्हें ही चंद रूपयों के लिए पत्थर फेंकने वाला आरोपी बता दिया।’

 

-कांग्रेस इस्लाम समर्थक पार्टी बन गई- तुहिन सिन्हा, BJP नेता

बीजेपी के एक अन्य नेता तुहिन सिन्हा ने भी कहा ,कि कांग्रेस इस्लाम समर्थक पार्टी बन गई है और हिंदू समुदाय को बदनाम करने के लिए कुछ भी करेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की टिप्पणी रामनवमी और हनुमान जयंती के मौके पर राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश और गुजरात में दो समुदायों के बीच झड़पों के बाद आई है।

Home / Bhopal / दिग्विजय के पैसे देकर पत्थरबाजी के बयान पर बवाल, तत्काल राज्यसभा से निष्कासित करने की उठी मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो