16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sabarmati Express Derailed : एमपी से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, कुछ के रूट भी बदले, देखें लिस्ट

Sabarmati Express Derailed : वाराणसी से अहमदाबाद जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे बीती रात पटरी से उतर गए। ऐसे में बड़ा ट्रेन यातायात बाधित हुआ है। रेलवे ने एमपी से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द की हैं, जबकि कई ट्रेनों के रूट भी बदले हैं। संबंधित ट्रेनों की सूची यहां देख सकते हैं।

2 min read
Google source verification
Sabarmati Express Derailed

Sabarmati Express Derailed : उत्तर प्रदेश के वाराणसी से मध्य प्रदेश होते हुए अहमदाबाद जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस ( Sabarmati Express ) देर रात करीब 2:50 बजे यूपी के ही कानपुर के गोविंदपुरी क्षेत्र में पटरी से उतर गई। रेलवे द्वारा जानकारी के अनुसार, हादसे में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 19168 के 20 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। घटना के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। वहीं, हादसा बड़ा होने के कारण इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द और कुछ ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं। इस बदलाव का असर मध्य प्रदेश से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा है।

यह भी पढ़ें- कोलकाता रेप-मर्डर का विरोध, सरकारी के साथ निजी अस्पतालों के डॉक्टर भी हड़ताल पर गए, आज हाई कोर्ट में अहम सुनवाई

हादसे के बाद एमपी से गुजरने वाली ये ट्रेनें रद्द

-ग्वालियर-इटावा मेमू एक्सप्रेस (Gwalior-Etawah MEMU Express canceled) गाड़ी नंबर 01887 और 01888 शनिवार 17 अगस्त को रद्द की गई है।

-ग्वालियर-भिंड मेमू एक्सप्रेस (Gwalior-Bhind MEMU Express) गाड़ी नंबर 01889 और 01890 शनिवार 17 अगस्त को रद्द की गई है।

-इसके अलावा वी झांसी-लखनऊ स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 01823 और 01824 शनिवार, 17 अगस्त को रद्द की गई है।

-वीझांसी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 11109 शनिवार, 17 अगस्त को रद्दकी गई है।

-कानपुर-मानिकपुर मेमू एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी नंबर 01802 और 01801 शनिवार, 17 अगस्त को रद्द कर दी गई है।

-कानपुर-वी झांसी एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 01814 और 01813 आज रद्द रहेगी।

यह भी पढ़ें- एक हाथ में तिरंगा तो दूसरे में झाड़ू लिए कलेक्टर से मिलने पहुंचा शख्स, गले में डली थी रोटियों की माला, वजह कर देगी हैरान

इन ट्रेनों के रूट बदले

-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 11110 का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। 17 अगस्त को ये ट्रेन गोविंदपुरी-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वी झांसी से गुजरेगी।

-कुशीनगर एसएफ एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22537 का भी मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है।

-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल ट्रेन नंबर 20104 का मार्ग परिवर्तित किया गया है। ये ट्रेन कानपुर-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वी झांसी से होकर गुजरेगी।