16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता रेप-मर्डर का विरोध : सरकारी के साथ निजी अस्पतालों के डॉक्टर भी हड़ताल पर गए, आज हाई कोर्ट में अहम सुनवाई

Kolkata Rape Murder Protest : निजी अस्पतालों में सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेगी। इधर, डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में दो जनहित याचिकाएं दाखिल की गई है। इसमें डॉक्टरों की हड़ताल को गलत बताया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Kolkata Rape Murder Protest

Kolkata Rape Murder Protest : पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप के बाद निर्मम हत्या के विरोध में देशभर में चिकित्सकों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बात करें राजधानी भोपाल की तो यहां भोपाल एम्स से लेकर मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी हमीदिया अस्पताल के जूनियर डॉक्टर ने गुरुवार रात 12 बजे से काम बंद कर दिया था। इसी के साथ जानकारी सामने आई है कि भोपाल और इंदौर के कई निजी अस्पतालों के डॉक्टरों ने भी विरोध स्वरूप ओपीडी बंद करने की घोषणा की है, जिसे शनिवार से लागू कर दिया गया है।

निजी अस्पतालों में सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेगी। इधर, डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में दो जनहित याचिकाएं दाखिल की गई है। इसमें डॉक्टरों की हड़ताल को गलत बताया गया है। वहीं इस मामले में आज कोर्ट में सुनवाई भी होगी। हाईकोर्ट ने एम्स भोपाल में चल रही हड़ताल को लेकर जूडा को नोटिस जारी किया है।

यह भी पढ़ें- एक हाथ में तिरंगा तो दूसरे में झाड़ू लिए कलेक्टर से मिलने पहुंचा शख्स, गले में डली थी रोटियों की माला, वजह कर देगी हैरान

बिगड़ सकती हैं स्वास्थ्य सेवाएं

इधर डॉक्टर्स की हड़ताल के चलते प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह बिगड़ सकती है। मरीजों को इस दौरान दिक्क्तों को सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि प्रदेश में जगह-जगह डॉक्टर्स विरोध में काली पट्टी लगाकर काम कर रहे है। हड़ताल की वजह से ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बिगड़ने लगी है। इलाज के लिए मरीजों की लाइनें लग रही। परिजन भी परेशान होते नजर आ रहे हैं।