21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुरक्षित इंटरनेट डे: वाट्सएप में यदि हनीट्रैप के जाल में फंस चुके हैं तो ऐसे निकले बाहर

पत्रिका विशेष रिपोर्ट: के तीन बडे़ शहरो के साइबर एक्सपर्ट ने बताए ट्रैडिंग इंटरनेट फ्रॉड

2 min read
Google source verification
internet_day.jpg

भोपाल@रूपेश मिश्रा

पिछले कुछ सालों में हमारे जीवन का सबसे अभिन्न हिस्सा बन चुका इंटरनेट चीजों को जितना सुगम बनाता है उससे कहीं ज्यादा घातक भी है। आज 7 फरवरी है और इंटरनेट के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज इंटरनेट सुरक्षित दिवस के रूप में मनाया जाता है। लिहाजा इस खास दिन पत्रिका ने देश के तीन बड़े शहरों के तीन साइबर एक्सपर्ट से बातचीत की और जानने की कोशिश की कि इनदिनों इंटरनेट में सबसे चर्चित फ्रॉड कौन- कौन से हैं और उनसे कैसे बचा जाए। इस कड़ी में दिल्ली से सन्नी नेहरा, जयपुर से आयुष भारद्वाज और भोपाल से योगेश पंडित से बातचीत की।

इनदिनों इंटरनेट से होने वाले ट्रेंडिंग फ्रॉड

वाट्सएप कॉल: हनीट्रैप का मायाजाल इनदिनों इंटरनेट की आभासी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। वाट्सएप कॉल के जरिए लड़की न्यूड कॉल कर सामने वाले का वीडियो बना लेती है और बाद में उसे वायरल करने की धमकी देकर मोटे पैसे वसूलती है। इंटरनेट में इनदिनों ये सबसे चर्चित फ्रॉड है। जबकि बता दें कि बड़े शहरों में बैठे हुए बदमाश ऐसी वारदात को अंजाम देते हैं।


लोन देने के नाम पर महाठगी

कोरोना के बाद से छोटे- छोटे लोन लेने के चलन तेजी से बढ़ा है। लिहाजा इस मौके को भांपते हुए फर्जी एप के जरिए लोन देने का गिरोह सक्रिय हो गया है। जो मैगी से भी तेज लोने देने जैसे लोकलुभावने वादा करता है। जबकि ये एप एनबीएफसी से रजिस्टर्ड नहीं होते हैं। यानी ये खुलेआम सुदखोरी का काम करते हैं। जैसे ही आप इनका एप डाउनलोड करते हैं वैसे ही आपके सभी कॉन्ट्रैक्ट नंबर इनतक पहुंच जाते हैं। लिहाजा बाद में ये कई गुना आपसे ब्याज वसूलते हैं।

फेक अकाउंट बनाकर पैसा मांगना

अक्सर आपने देखा होगा सोशल मीडिया में आपको परिचित ये पोस्ट करते हैं कि मेरे नाम से फर्जी एकाउंट बनाकर पैसे मांगे जा रहे हैं। वो एकाउंट फेक है। बता दें सोशल मीडिया में ये गिरोह भयंकर तरीके से सक्रीय है। ये लोग हूबहू फोटो लगाकर फेक अकाउंट बनाते हैं और पैसे की उगाही करते हैं। इनके हौसले इस कदर बुलंद है कि आईएएस, आईपीएस और नेता तक ऐसे गिरोह के कारनामे से नहीं बच पाए हैं।


इंटरनेट का इस्तेमाल करते वक्त इन 6 बातों का रखें विशेष ध्यान


- लैपटॉप या कप्यूटर से पायरेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल नहीं करें।

- पब्लिक वाई- फाई का इस्तेमाल करने से बचे।

- अनावश्यक मेल और मैसेज को करें इग्नोर।

- पब्लिक कप्यूटर का उपयोग कर रहे हैं तो इनकॉगनिटो मोड पर ही इस्तेमाल करें।

- अनावश्यक लिंक पर नहीं करें क्लिक और न ही साझा करें ओटीपी।

- अपने फोन को पब्लिक चॉर्जिंग प्वाइंट पर चार्ज करने से बचें।

इंटरनेट फ्रॉड से जुड़े चौकाने वाले तथ्य
- पिछले दो सालों में भारत में एडल्ट बेवसाइट की स्ट्रीमिंग 95 प्रतिशत बढ़ी।

- एक साल में मुबंई में 63.7 फीसदी बढ़े साइबर फ्रॉड के मामले

- 2022 में साइबर अपराध के मामलो में 112 प्रतिशत का उछाल