17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP की रागिनी ने घर से भागकर की शादी, वीडियो शेयर कर बोली- हमारी मदद करें, हमें मिल रही है धमकी

यूपी की साक्षी मिश्रा के बाद अब मध्यप्रदेश में रागिनी द्विवेदी का वीडियो है वायरल

2 min read
Google source verification
Ragini Dwivedi

भोपाल. यूपी की साक्षी मिश्रा ( sakshi mishra ) और भोपाल की दीक्षा अग्रवाल के बाद मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की एक लड़की रागिनी द्विवेदी ( Ragini Dwivedi ) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ( viral video ) हो रहा है। रागिनी ने कुछ दिन पहले अपने प्रेमी दीनदयाल कुशवाह से भागकर शादी की है। शादी के बाद उसने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बोली है कि हमारी मदद करें, हमारे घर वाले हमें मारने की धमकी दे रहे हैं।

इस जोड़े ने दस दिन पहले भोपाल के आर्य समाज मंदिर में शादी की है। शादी के बाद से ही दोनों भागे फिर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर रागिनी द्विवेदी बोल रही है कि सिमरिया पन्ना जिले की रहने वाली हूं और मेरी उम्र 22 साल है। मैंने दीनदयाल कुशवाहा से शादी कर ली है। पुलिस और मीडिया के लोगों से हमारी आग्रह है कि हमारी मदद करें। क्योंकि हमलोगों ने शादी ही तो कि कोई अपराध तो नहीं किया है।

इसे भी पढ़ें: मॉल में खरीदारी करने वाले लोगों के लिए है अच्छी खबर, सरकार ने दिए हैं ये निर्देश

घर के लोग दे रहे हैं धमकी
रागिनी द्विवेदी ने कहा कि मैं अपनी शादीशुदा जिंदगी से बहुत खुश हूं। लेकिन हमारे परिवार के लोग और अनिल दीक्षित जैसे समाज के ठेकेदार हमें परेशान कर रहे हैं। येे लोग मुझे मारना चाहते हैं। वीडियो देखने वाले लोग प्लीज हमारी मदद करें। हमलोगों ने बिलकुल रीति-रिवाज से शादी की है। परिवार के लोग हमें मारने की साजिश कर रहे हैं। हमारे पति के घरवालों को भी मारने की धमकी दे गई है। अगर हमें मदद नहीं मिली तो उनलोगों के हाथों मरने से अच्छा है कि हम खुद मर जाएं।

इसे भी पढ़ें: मेट्रो परियोजना को लेकर बड़ा ऐलान, भोपाल में मंडीदीप तक और इंदौर में उज्जैन-देवास तक होगा विस्तार

वहीं, पुलिस ने बताया कि पिता के द्वारा लड़की के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। गुमशुदा लड़की की तलाश सिमरिया थाने के द्वारा की जा रही है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि लड़की के वायरल वीडियो के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है।

इसे भी पढ़ें: झाड़ू लगाने वाले पीएम की सांसद साध्वी प्रज्ञा बोलीं- 'नाली साफ कराने के लिए MP नहीं बनी हूं'

गौरतलब है कि लड़की ने 11 जुलाई को भोपाल स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी की है। दोनों शादी के प्रमाण पत्र और फोटोग्राफ्स भी मीडिया में शेयर किए हैं। हालांकि लड़की के परिजनों का कहना है कि वो अपनी इच्छा के बारे में एक बार बताती। अब हमलोगों को कोई ऐतराज नहीं है। जबकि लड़की के पति दिनदयाल कुशवाहा का कहना है कि इनलोगों ने हमारे परिवारजनों से मारपीट की है। वे लोग दहशत में जी रहे हैं।