7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में अधिकारियों को वेतन वृद्धि की घोषणा, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश

Salary hike orders issued to Officers in MP अधिकारियों को वेतन वृद्धि के आदेश जारी किए

2 min read
Google source verification
mandsaur patwari

mandsaur patwari

मध्यप्रदेश के कर्मचारियों, अधिकारियों की दिवाली पर मानो पौ बारह हो गई है। महापर्व के मौके पर जहां प्रदेश के कर्मचारियों को पूर्व में ही वेतन मिल गया वहीं राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी की बहुप्रतीक्षित घोषणा भी कर दी। इतना ही नहीं, प्रदेश के कुछ विभागीय अधिकारियों के वेतन में भी बढ़ोत्तरी की घोषणा की गई है। इन अधिकारियों की वेतन वृद्धि के लिए प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।

मध्यप्रदेश के सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों को चौथे समयमान वेतनमान का लाभ दिया जा रहा है। राज्य के पशु पालन व डेयरी विभाग में पदस्थ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों को चौथे समयमान वेतनमान का लाभ देने के आदेश विभाग ने जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें : एमपी में 62 साल से बढ़ेगी सेवानिवृत्ति की उम्र, हाईकोर्ट के स्टे के बाद सक्रिय हुई सरकार

यह भी पढ़ें : लगातार 4 दिनों की छुट्टी घोषित, बंद रहेंगे ऑफिस, सरकार ने जारी किए आदेश

विभाग द्वारा आदेश जारी करने के साथ ही लाभान्वित होनेवाले सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों की सूची भी दी गई है। सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ के पदाधिकारियों के अनुसार सूची में 109 अधिकारियों के नाम हैं।

यह भी पढ़ें : एमपी बीजेपी के वरिष्ठ नेता का नौकर से कुकर्म केस में बड़ा अपडेट, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला

खास बात यह है कि इन अधिकारियों की सेलरी में महज 1 साल में ही इजाफा हो गया है। सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों को द्वितीय क्रमोन्नति में खासा विलंब हुआ था। 24 साल वाली यह क्रमोन्नति सुप्रीम कोर्ट के आदेश से करीब 10 साल बाद मिली थी। इसी तरह तीसरी क्रमोन्नति भी लेट हो गई। 30 साल की सर्विस पूरी करने वाले अधिकारियों को करीब 4 साल विलंब से क्रमोन्नति मिली लेकिन चौथे समयमान वेतनमान का लाभ 1 साल बाद ही मिल गया।

सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों को राज्य सरकार द्वार निर्धारित मापदंडों के मुताबिक 35 साल की सर्विेस पूरी करने पर वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। इन अधिकारियों को चौथा समयमान वेतनमान देने के आदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पिछले माह ही जारी कर दिए गए थे।