
भोपाल. देशभर में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब को लेकर भाजपा और हिंदूवादी संगठन आक्रामक हो गए हैं। सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम्स किताब में हिदुत्व की तुलना आतंकी संगठन ISIS और बोको हरम से की गई है। हिदुत्व की इसतरह से तुलना करने के चलते बीजेपी अब कांग्रेस पार्टी पर भी आक्रामक हो गई है। इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी सफाई मांगी जा रही है
मध्य प्रदेश में बैन होगी किताब ?
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम्स किताब प्रदेश में बैन की जाएगी। इसके लिए कानून विशेषज्ञों से सलाह ली जा रही है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ''कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कांग्रेस की स्लीपर सेल है जो नंबर बढ़ाने के लिए हिंदुओं को टारगेट करती रहती हैं। हिंदू कांग्रेस के लिए सॉफ्ट टारगेट हैं। सलमान खुर्शीद, राशिद अल्वी जैसे लोग सिर्फ हिंदुओं पर ही क्यों बोलते हैं। क्योंकि कांग्रेस अपना अस्तित्व खो चुकी है।''
क्या लिखा है सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम्स ?
इस किताब में लिखा है, कि साधु व संतों के लिए जाने जाने वाले सनातन धर्म और खालिस हिंदूवाद को हिंदुत्व के एक असभ्य रूप द्वारा एक तरफ धकेला जा रहा है, सभी मानदंडों पर यह राजनीतिक संस्करण हाल के वर्षों के आईएसआईएस और बोको हरम जैसे समूहों के जिहादी इस्लाम के जैसा है।’’
Published on:
12 Nov 2021 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
