
online study material, mock test, online test paper, Education,interview,exam,interview tips,education news in hindi,general knowledge,GK,interview questions,jobs in hindi,education tips in hindi,questions Answers,GK mock test, govt jobs in hindi, mock test paper, mock test
भोपाल. जिला कुशवाहा समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन १३ जनवरी को रविन्द्र भवन के मुक्ताकाश मंच पर आयोजित किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग भाग लेंगे। सम्मेलन में समाज के विवाह योग्य युवक-युवती परिचय देंगे, इस मौके पर समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी समाज के लोग विचार मंथन करेंगे। इस बार समाज का यह सम्मेलन हाईटेक होगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ हवन कर किया जाएगा, इसके बाद समाज के लोग समाज के आराध्य देव लव कुश भगवान की आरती करेंगे। इस मौके पर मप्र सहित अन्य राज्यों से लगभग ७०० युवक-युवती परिचय देंगे, उनका बायोडाटा भी स्मारिका में प्रकाशित किया जाएगा। जिला महामंत्री प्रशांत पटेल ने बताया कि इस वर्ष परिचय सम्मेलन का आयोजन आधुनिक तरीके से किया जाएगा। सम्मेलन का प्रसारण एलईडी स्क्रीन पर किया जाएगा, सुरक्षा की दृष्टि से सम्मेलन परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। कार्यक्रम को सुविधाजनक तरीके से संचालित करने के लिए समिति के सदस्यों द्वारा वॉकी टॉकी का इस्तेमाल किया जाएगा। सम्मेलन स्थल पर कम्प्यूटर द्वारा कुंडली मिलान, समन्वय कक्ष आदि की भी व्यवस्था की जाएगी।
अग्रवाल समाज का परिचय सम्मेलन आज
अग्रवाल समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन रविवार को गुफा मंदिर लालघाटी में आयोजित किया जाएगा। इसमें समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियां और परिजन भाग लेंगे। सम्मेलन में समाज के विभिन्न मुद्दों पर भी विचार मंथन किया जाएगा। इस सम्मेलन का आयोजन अग्रवाल युवा चेतना सोसायटी की ओर से किया जा रहा है।
संस्था के संयोजक कमलकांत अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन के लिए ९५० प्रवृष्टियां प्राप्त हो चुकी है, जिसमें विदेश में रहने वाले कुछ प्रत्याशी भी शामिल है। सम्मेलन में समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए गांधी भवन ट्रस्ट द्वारा संचालित वृद्धजन सेवा आश्रम, आसरा, बाल निकेतन हमीदिया रेाड, मंगलजीत सांवलदास ट्रस्ट विद्यालय को दिया जाएगा। इसके साथ ही समाज की अन्य प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
Published on:
13 Jan 2019 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
