23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

mp election 2023 : समाजवादी पार्टी की तीसरी लिस्ट जारी, देखें किस सीट पर किसे बनाया प्रत्याशी

समाजवादी पार्टी ने गुरुवार देर शाम विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
samajwadi.png

mp election 2023

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के दिन जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं। प्रदेश का सियासी पारा गर्माता जा रहा है। एक तरफ चुनाव आयोग ने 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में मतदान कराने की घोषणा की है तो वहीं दूसरी तरफ अब प्रदेश में सक्रीय राजनीतिक दल एक के बाद एक अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर रहे हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने गुरुवार देर शाम विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है।

समाजवादी पार्टी की ओर से जारी की गई तीसरी लिस्ट में दो विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। पार्टी ने राजेंद्र प्रसाद पटेल को चुरहट विधानसभा सीट से और पुष्पेंद्र कुमार अहिरवार को चन्दला विदानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।

यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले गठबंधन पर सपा-कांग्रेस में रार ! कमलनाथ के इस बयान पर भड़के अखिलेश, भाजपा ने ली चुटकी


तीसरी लिस्ट में दो प्रत्याशियों के नाम

बता दें कि, इससे एक दिन पूर्व ही समाजवादी पार्टी द्वारा अपनी दूसरी लिस्ट जारी की गई थी। दूसरी लिस्ट के जरिए पार्टी ने 22 नामों की घोषणा की थी। वहीं, नवरात्रि के पहले दिन पार्टी ने अपने 9 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी। इस तरह तीन लिस्टों के जरिए अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी कुल 33 प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।