
भोपाल। ट्रिपल आईटी के छात्रों की समस्या को लेकर दूसरी बार संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव की बैठक में आरजीपीवी के कुलपति डॉ.सुनील गुप्ता नहीं पहुंचे। लगातार दो बैठकों में अनुपस्थिति के चलते संभागायुक्त नाराज हो गईं और उनको फोन पर ही जमकर फटकार लगा दी। उन्होंने कहा कि आरजीपीवी ही ट्रिपल आईटी के साथ भागीदार है, ऐसे में आप यहां के छात्रों की समस्याओं को नजर अंदाज कर रहे हैं। ट्रिपल आईटी के छात्रों को कैंटीन, मेस की सुविधा के लिए फीस साढ़े चार हजार से पांच हजार रूपए लिए जा रहे हैं। संभागायुक्त ने इसे कम करने के साथ छात्रों द्वारा संचालित मेस कोआपरेटिव सोसायटी के द्वारा संचालित करने के निर्देश दिए हैं ताकि छात्रों को खाने से जुड़ी कोई दिक्कत नहीं आए।
बैठक में तय किया गया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा ट्रिपल आईटी का इंटर्नशिप योजना के लिए पंजीकरण 3 से 4 महीने में किए जाएंगे। इंडस्ट्रियल विजिट मई, जून, 2020 तक कराई जाएगी। संभागायुक्त ने क कहा कि ट्रिपल आईटी के छात्रों के लिए इंडस्ट्रियल पार्टनर टीसीएस, भेल और अन्य ट्रिपल आईटी की कंपनियों की व्यवस्था के साथ ट्रेनिंग और प्लेसमेंट की व्यवस्था भी कराएं। बैठक में मेनिट के प्रभारी डायरेक्टर नरेंद्र रघुवंशी, ट्रिपल आईटी की नोडल अधिकारी मीनू चावला और छात्र उपस्थित थे।
15 जनवरी से मिलेगी छात्रावास की सुविधा
ट्रिपल आईटी सेकंड और थर्ड ईयर के छात्रों के लिए एनटीटीटीआर भोपाल में 15 जनवरी से छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। संभागायुक्त ने हर माह ट्रिपलआईटी की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं।
- अनुभवी फैकल्टी से कराई जाए पढ़ाई
कमिश्नर ने कहा कि थर्ड ईयर के छात्रों को मैनिट की अनुभवी फैकल्टी द्वारा पढ़ाया जाए। इसके साथ ही छात्रों को मई, जून तक इंडस्ट्रियल विजिट भी कराई जाए। बैठक में छात्रों को कैंटीन, मेस की सुविधा के लिए फीस लगभग साढ़े चार हजार से पांच हजार रूपए लेते हैं। इसे कम करने के संबंध में भी चर्चा की गई।
Published on:
03 Jan 2020 09:05 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
