30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांची ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, सवा चार माह में आठ रुपए महंगा किया दूध

- फुल क्रीम गोल्ड दूध आज से 61 रुपए की जगह 63 रुपए प्रति लीटर मिलेगा, आम आदमी के माह के बजट में पड़ेगा भार

2 min read
Google source verification
सांची ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, सवा चार माह में आठ रुपए महंगा किया दूध

सांची दुग्ध संघ ने एक बार फिर फुल क्रीम दूध (गोल्ड) के रेट में दो रुपए का इजाफा किया है।

भोपाल. सांची दुग्ध संघ ने एक बार फिर फुल क्रीम दूध (गोल्ड) के रेट में दो रुपए का इजाफा किया है। रविवार सुबह से 63 रुपए लीटर दूध आपको खरीदना होगा। वहीं चाह दूध और चाय स्पेशल पर भी दो रुपए लीटर बढ़ाए गए हैं। नई दरों में चाह दूध 56 रुपए और चाय स्पेशल 51 रुपए लीटर हो गया है। सवा चार माह में सांची दूध 8 रुपए तक महंगा हुआ है। इस साल सांची दूध के रेट 4 बार बढ़ चुके हैं। इसी प्रकार डायमंड दूध आधा लीटर अब 33 रुपए में मिलेगा। फुल क्रीम दूध (गोल्ड) आधा लीटर 32 रुपए कर दिए हैं। स्टेंडर्ड दूध शक्ति में भी इजाफा किया है, अब ये दूध 29 रुपए में आधा लीटर मिलेगा। इनमें एक रुपए लीटर के रेट बढ़ाए गए हैं। सांची के रेट बढ़ाने के साथ ही अमूल के रेट बढ़ाने की सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है। इस बढ़त का असर आम आदमी के मासिक बजट पर भी पड़ेगा।

सांची दूध की दरें

दूध का प्रकार--पैक साइज--पुरानी दरें--वर्तमान दरडायमंड दूध---500 एमएल---32 रुपए-----33 रुपए

फुल क्रीम दूध (गोल्ड) --500 एमएल---31 रुपए--32 रुपएफुल क्रीम दूध (गोल्ड)--एक लीटर----61 रुपए---63 रुपए

स्टेंडर्ड दूध (शक्ति)--500 एमएल---28 रुपए---29 रुपएटोंड दूध (ताजा)---500 एमएल---25 रुपए---26 रुपए

डबल टोंड दूध (स्मार्ट)--500 एमएल--23 रुपए---24 रुपएस्किम्ड मिल्क दूध--500 एमएल--20 रुपए --21 रुपए

चाह दूध--एक लीटर------54 रुपए---56 रुपएचाय स्पेशल----एक लीटर--49 रुपए--51 रुपए

राजधानी में आम दिनों में 4.6 लाख लीटर दूध की खपत

राजधानी में आम दिनों में चार लाख साठ हजार लीटर के करीब दूध की खपत होती है। इसमें सबसे ज्यादा सांची दूध की खपत होती है। दूसरे नंबर पर अन्य दूध आते हैं। इस बढ़त का असर अब अन्य दूध संचालकों पर भी पड़ेगा। फुटकर में खुला दूध बेचने वाले भी रेट बढ़ा सकते हैं।

भोपाल में आम दिनों में इस तरह से होती है दूध की खपत- सांची दूध--2.5 लाख लीटर

- सबोरो, खजुराहो, सौरभ, अमूल, श्रीजी दूध की सप्लाई-- 1.5 लाख लीटर प्रतिदिन

- शहर में 150 डेयरी, 400 से सप्लाई तबेले--50 हजार लीटर दूध

- आस-पास गांव से आने वाले दूधिए- 3 से 5 हजार लीटर दूध की सप्लाई

- गांव पंचायतों में सीधे स्व सहायता समूह व अन्य सप्लाई-5 से सात हजार लीटर दूध प्रतिदिन