
Sanchi Stupa
भोपाल। विकिमीडिया ने देश के 10 बेस्ट मोनूमेंट फोटोग्राफ खोजने के लिए सितम्बर माह में 'विकि लव्स मॉन्यूमेंट्स' फोटो कॉन्टेस्ट का आयोजन किया। इसमें देशभर से अलग-अलग एतिहासिक स्थलों की करीब 8 हजार एंट्रीज फोटोग्राफर्स की ओर से भेजी गईं। खास बात रही कि हाल ही में जब इसका रिजल्ट आया तो इसमें शहर के फोटोग्राफर अमित निमाड़े के दो फोटोग्राफ सलेक्ट हुए। टॉप-10 लिस्ट में वे अकेले व्यक्ति रहे जिनके दो फोटोग्राफ ज्यूरी मेंबर्स द्वारा सलेक्ट किए गए। इसमें पांचवे नंबर पर सांची स्तूप और दसवें स्थान पर दिल्ली के हुमायूं टॉम्ब का फोटो शामिल है।
सेलेक्ट हुए 9 में से 2 फोटो
भोपाल के फोटोग्राफर अमित निमाड़े बताते हैं कि उन्होंने कुल 9 फोटोग्राफ भेजे थे जिनमें सांची स्तूप, हुमायूं टॉम्ब, खजुराहो के मंदिर, दिल्ली के लोटस टेम्पल, कुतुबमीनार, अग्रसेन की बावड़ी, इंदौर का राजवाड़ा, कृष्णपुरा की छत्री आदि के फोटो थे। चूंकि ज्यूरी को सलेक्ट करते समय पता नहीं था कि कौन सा फोटो किस फोटोग्राफर का है, तो उन्हें मेरे ही नौ में से दो फोटोग्राफ पसंद आ गए।
अब इंटरनेशनल राउंड की बारी
दिसम्बर महीने में इस कॉन्टेस्ट का इंटरनेशनल राउंड होगा। इसमें 54 देशों के 540 फोटोग्राफ्स में से वर्ल्ड के टॉप 10 फोटो चुने जाएंगे। सितम्बर वाला कॉन्टेस्ट 54 देशों में हुआ था जहां से प्रत्येक देश से 10 बेस्ट फोटो को चुना गया है।
गिनीज बुक में भी छाया कॉन्टेस्ट
सबसे बड़े फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट के रूप में यह इवेंट गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में भी दर्ज है। ऐसा माना जाता है कि हर साल लोगों के पार्टीसिपेशन बढ़ने से यह अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर करता है।
यहां धड़कता है भारत का इतिहास
मध्य प्रदेश में सांची के स्तूपों को किसी परिचय की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये स्मारक पहले से ही भारत में सबसे महत्वपूर्ण स्थानों में से एक के रूप में चिह्नित किए जा चुके हैं। सांची स्तूप की जगह रायसेन जिले के एक छोटे से गांव में है, जो कि भोपाल से लगभग बावन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां पर प्रवेश द्वार आंखों को चौंका देने वाली वास्तुकला का नमूना है, जिसमें नर और मादा व पेड़ पर खुदी हुई भित्ति चित्र अपने आप में एक अनोखा अजूबा है। माना जाता है कि ये दो आत्माएं मानव की भावनाओं और मानसिक स्थिति को चित्रित करती है। बौद्धों का मानना है कि ये मूर्तियां गेट पर लगे होना "अच्छे शगुन' का प्रतीक है।
Published on:
16 Nov 2017 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
