
भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (VYAPAM) ने समूह दो उपसमूह तीन के तहत कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, मत्स्य निरीक्षक सहित अन्य समकक्ष पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम व नियम जारी कर दिए हैं।
परीक्षा 27 व 28 मार्च का होगी। आवेदन 13 मार्च तक जमा होंगे। इस परीक्षा के नियम बोर्ड के पोर्टल www.vyapam.nic.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। इनकी परीक्षा भोपाल,इंदौर, जबलपुर व ग्वालियर शहर में होगी।
नवीन प्रारूप...
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के फॉर्म भरने के लिए नवीन प्रारूप तैयार किया गया है। इसके तहत सभी आवेदकों और कियोस्क संचालकों से निवेदन किया गया है कि सर्वप्रथम नवीन प्रारूप का A4 साइज का प्रिंट Actual Size में लें।
प्रारूप का प्रिंट लेते समय fit to page न करें। साथ ही प्रारूप अनुसार ही फोटो, हस्ताक्षर एवं हस्तलिखित नमूना के प्रारूप में दिए गए निर्देशों को भली भांति पढ़ लें।
इसके बाद प्रारूप का प्रिंट A4 साइज़ के कागज़ पर Actual Size में लेकर ही भरें एवं बिना किसी कांट-छांट के दिए गए प्रारूप को A4 साइज और 92 dpi से अधिक में स्पष्ट रूप से स्कैन कर ही अटैच करें।
विस्तृत जानकारी और विज्ञापन के लिए यहां क्लिक करें:Detailed Information
आॅनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें:Online Application
इधर, जुनियर सप्लाई आॅफिसर व अन्य पदों पर भर्ती :-
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MP व्यापम भर्ती 2018) ने 219 जूनियर सप्लाई ऑफिसर, फिशरी इंस्पेक्टर और एनालिस्ट लैब असिस्टेंट के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। अगर आप इस MP व्यापम भर्ती के इच्छुक हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 मार्च 2018 से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस जॉब से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है।
पोस्ट का नाम: जूनियर सप्लाई ऑफिसर
रिक्ति की संख्या: 143 पद
वेतनमान: 11170- 9 1300 /
पोस्ट का नाम: फिशरी इंस्पेक्टर
रिक्ति की संख्या: 75 पद
वेतनमान: 5200-20200 / –
ग्रेड वेतन: 2800 / –
पोस्ट नाम: एनालिस्ट लैब असिस्टेंट
रिक्ति की संख्या: 01 पोस्ट
वेतनमान: 5200-20200 / –
ग्रेड वेतन: 1900 / –
शैक्षिक योग्यता व महत्वपूर्ण जानकारी :
- जूनियर सप्लाई ऑफिसर के लिए: फिजिक्स के साथ स्नातक या इंजीनियरिंग में डिग्री।
- फिशरी इंस्पेक्टर के लिए: जीव विज्ञान या मत्स्य विज्ञान में डिग्री
- एनालिस्ट लैब असिस्टेंट के लिए: रसायन विज्ञान / वनस्पति विज्ञान में बीएससी
- राष्ट्रीयता: भारतीय
- आयु सीमा: 01.01.2018 को न्यूनतम और अधिकतम उम्र सीमा 18 से 40 वर्ष (MP निवासी) है।
- नौकरी स्थानः मध्य प्रदेश
- MP व्यापम भर्ती चयन प्रक्रिया: चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क: सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों 500 /- रुपये और मध्यप्रदेश SC/ST और OBC उम्मीदवारों के लिए 250 /-रुपये और कियोस्क के माध्यम से आनलाइन आवेदन भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु एमपी आनलाइन का पोर्टल शुल्क रुपये 70/- देय होगा। Mp ऑनलाइन (कियॉस्क) / नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड के माध्यम से के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है।
ऐसे करें आवेदन :
इच्छुक उम्मीदवार www.vyapam.nic.in या www.mponline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां:
- ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि : 27.02.2018
- ऑनलाइन आवेदन करने की समाप्ति तिथि: 13.03.2018
- आवेदन पत्र में संशोधन शुरू करने की तिथि : 27.02.2018
- आवेदन पत्र में संशोधन करने की समाप्ति तिथि: 18.03.2018
- लिखित परीक्षा की तिथि: 27 और 28.03.2018
विज्ञापन देखने के लिए यहां करें क्लिक:ADVERTISEMENT
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां करें क्लिक:Online Application
Published on:
03 Mar 2018 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
