14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

sarkari result admit card: यहां से डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड

sarkari result admit card: यहां से डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड

6 min read
Google source verification
sarkari result admit card

sarkari result admit card: यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

भोपालः आए दिन सरकार की तरफ से देश प्रदेश के लोगों के लिए कई सरकारी पदों पर नोकरियों के लिए वेकेंसी निकाली जाती है। इसके तहत देश-प्रदेश के कई परीक्षार्थी इग्जाम देते रहते हैं। लेकिन कई बार दी जाे वाली परीक्षा की उचित वेबसाइट की जानकारी ना होने के करण परीक्षार्थी को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में उसके सामने बड़ी चुनौती यह होती है कि, वह अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए उचित समय भी निकाले और अपने एडमिट कार्ड की जानकारी निकालने के लिए समय भी बर्बाद करे। ऐसे में हम उन सभी समस्याओं का निवारण उस परीक्षार्थी के लिए लेकर आए हैं, जो ऐसे समय में परेशान हो सकता है। साथ ही हम इस खबर के माध्यम से उन लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे जो अब तक अपने जहन में कोई लक्ष्य नहीं बना पाएं है। इसमें हम उन लोगों को विषय से जुड़ी जानकारी भी देंगे। साथ ही, जिन लोगों ने परीक्षा का चयन करके आवेदन कर दिया है, तो उवके लिए एडमिट कार्ड भी आसानी से मिल सके इसके लिए उचित वेबसाइट का लिंक भी यहीं दे रखा है। यानि आप सिर्फ एक क्लिक पर संबंधित एडमिट कार्ड देख सकते हैं साथ ही आसानी से उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

-MP Assistant Professor admit card 2018

लंबे अंतराल के बाद प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) की परीक्षा कुछ दिनों पहले हरी झंडी दे दी। अब इसमें रिक्त पड़े पदों के लिए उच्च शिक्षा विभाग के विभिन्न विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर्स पोस्ट के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करते हुए इसका टाइम टेबल जारी कर दिया है। इसके तहत 27 अगस्त को सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी। यह दोपहर 3 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी। वहीं, 28 अगस्त को संबंधित विषयों की परीक्षा होगी, जो 10 सितम्बर ता चलेगी। इनका समय दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगा। ऑनलाइन परीक्षा भोपाल समेत इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर और सतना के परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड 5 अगस्त से 25 अगस्त तक आयोग की वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। साथ ही, वेबसाइट पर परीक्षा का माड्यूल दिया गया है,ताकि परीक्षार्थी ऑनलाइन परीक्षा की प्रैक्टिस करने में मदद मिल सके। इसी के तहत अगर आपने भी असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन किया है, तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना एडमिट कार्ड आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

click here to see MP Assistant Professor Admit Card

---

-MPPSC Assistant Registrar Admit Card 2018

MPPSC यानी मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन लिए सहायक कुलसिचव के पदों के लिए आए दिन विज्ञापन जारी होते हैं। पिछली बार भी 10 मई से इसकी प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसी दिन आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसमें MPPSC Recruitment 2018 Assistant Registrar के लिए 29 Posts की आवेदन प्रक्रिया की गई थी। इसकी भर्ती के लिए आप www.mppscdemo.in, www.mppsc.com तथा www.mppsc.nic.in पर जाकर एप्लाई तो कर ही सकते हैं। साथ ही हमारी खबर के माध्यम से इसकी जानकारी आसानी से हासिल भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि भर्ती विज्ञापन में MPPSC Assistant Registrar Recruitment 2018 Exam Date के बारे में 15 जुलाई 2018 बताया गया। इसके बाद सहायक कुल सचिव भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों का चयन भी किया जाएगा। अगर आप भी इससे संबंधित जानकारी हासिल करना चाहते हैं नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके उसे आसानी से जान सकते हैं।

click here to see MPPSC Assistant Registrar Admit Card

---

-ISRO Jr Personal Assistant Admit Card 2018

ndian Space Research Organisation (ISRO) या Department of Space (DOS) हमेशा ही देश के उन नौजवानों को अपनी संस्था में अपने साथ लेने का इच्छुक रहते हैं, जो कुछ नया करने और कामके प्रति मेहनतकश, इमानदार होते हैं। ऐसे candidate के लिए अभी कुछ दिनो पहले JUNIOR PERSONAL ASSISTANTS & STENOGRAPHERS Level 04 की भर्ती का विज्ञापन दे चुके हैं। जिन्हें वह देश के कई ISRO Centres/Units में काम देंगे। इससे संबंधित जानकारी हासिल करने और अगर आपने इस पद के लिए आवेदन कर दिया है, तो आप अपने एडमिट कार्ड को भी नीचे दी गई वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं, साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं।

click here to see ISRO Jr Personal Assistant Admit Card

---

-MPPSC Librarian/Sports Officer Admit Card 2018

अच्छी सरकारी नौकरी का इंतजार करने वाले प्रतिभागी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के ज़रिए लाइब्रेरियन और स्पोर्ट्स ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित कर सकते हैं। हालही में साल 2018 में सरकार द्वारा इसके लिए 619 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था। इसमे 308 पर लाइब्रेरियन के लिए जारी किए गए थे और 311 पद स्पोर्ट्स ऑफिसर के लिए जारी किए गए थे। अगर आप इन पदों के लिए जरूरी योग्यता रखते है, आने वाले समय में जारी होने वाे विज्ञापन पर नज़र रखें, जिसके तहत आपको भी इस पद का लाभ प्राप्त हो सके। आवेदन करने से पहले इस वैकेंसी से जुड़ी ऑफिसियल जानकारी को भी जरूर समझ लें। साथ ही वह लोग जिन्होंने आवेदन कर दिया है, तो वह अपने एडमिट कार्ड को नीचे दी गई वेबसाइट से ज़रूरी प्रक्रिया को पूरा करके हासिल कर सकते हैं।

click here to see MPPSC Librarian/Sports Officer Admit Card

---

-Railway RRB ALP / Technician Admit Card 2018

हालही के दिनो में रेलवे बोर्ड ने RBR कई मंडलों के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए विज्ञापन जारी किया था। इसमें असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन के लिए वेकेंसी निकाली गई थी। जिन प्रतिभागियों ने इसके लिए आवेदन किया था उनके पास वारववीं कक्षा या उससे अधिक की शेक्षणिक योग्यता हो, इंजीनियरिंग की हो या आई टी आई से पास हो, ऐसे प्रतिभागी इन पदों के लिए योग्य माने जाएंगे। ऐसे में जिन प्रतिभागियों ने आवेदन कर दिया है उनके लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं।

click here to see Railway RRB ALP/Technician Admit Card 2018

---

-Navy AA Admit Card with Instruction 2018

indian navy यानि भारतीय नौसेना भी इसी तरह योग्य लोगों को आवेदन के लिए विज्ञापन देता रहता है। पिछले दिनों भी नौसेना की ओर से यह प्रक्रिया चलाई गई थी, जिसमें साल 2018 के लिए 10+2 केंडिडेट को रिक्रूट किय गया था। अगर आप भी इस सरकारी सेवा में अपना योगदान देना चाहते हैं तो इसके लिए आपको फिजिकली आपकी लंबाई 157 से.मी होना आवश्यक है। साथ ही, आपका स्टेमिना पॉवर भी इतना होना चाहिए कि आप सात मिनट में देढ़ कि.मी दौड़ लगाने में सक्षम हों। इसके अलावा आपकी शेक्षणिक योग्यता भी इसमें काफी अहम योगदान देती है, जिसमें कम से कम आपको मेथ्स, फिज़िक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, और कंप्यूटर साइंस के विषय में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। हालांकि जिन लोगों ने परीक्षा के लिए आवेदव दिया जा चुका है। इसके तहत आप अपने एडमिट कार्ड की जानकारी यहां से ले सकते हैं। साथ ही, उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

click here to see Navy AA Admit Card with Instruction

---

RBI Grade B Admit Card 2018

Reserve bank of india (RBI) देश और प्रदेश स्तर पर प्रतिभागियों को आवेदन के लिए विज्ञापन देते रहते हैं। इसी के चलते कुछ दिनों पहले भी Post of officer Grade सामान्य और अन्य पोस्टों के लिए विज्ञापन किए गए थे। अगर आप भी इस सरकारी पद के लिए इच्छुक हैं तो इसके लिए आपको वेटलर डिग्री पर 60 फीसदी से ज्यादा अंक लाने होंगे। इसी तरह मास्टर्स डिग्री के लिए इकोनामिक्स और इंटीग्रेटेड इकोनामिक्स में 55 फीसदी से ज्यादा अंको से उत्तीर्ण करना होगा। इस पद के लिए इच्छुक व्यक्ति जिन्होंने आवेदन कर दिया है, वह इस खबर के लिंक पर जाकर अपने एडमिट कार्ड का ब्योरा डाउनलोड कर सकते हैं।

click here to see RBI Grade B Admit Card

---

-MPPEB Assistant Auditor/Other Post Admit Card 2018

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल इग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) व्यापम की तरफ से आयोजित कराए जाते हैं। जो आए दिन जारी होते रहते हैं। पिछे दिनो भी व्यापम द्वारा आवेदन के लिए विज्ञापन दिए थे। जिसमें Group 2 और Group 2 Assistent auditor Accountant, Junior Accountant, Junior Auditor की पोस्ट के लिए विज्ञापन किया था, जिसमें प्रतिभागियों की योग्यता में B.Com से बेचलर डिग्री में योग्य होना ज़रूरी होता है। साथ ही, CPCT Diploma कोर्स होना भी अनिवार्य है।

click here to see MPPEB Assistant Auditor/Other Post Admit Card

---

-MPPEB Assistant Auditor / Other Post Admit Card 2018

State bank of india (SBI) ने इच्छुक लोगों से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विज्ञापन दिए थे। इसमें जूवियर सिस्टेंट कस्टमर सेल्स के लिए आवेदन किए जाने थे। यह एक क्लर्क के पोस्ट की वेकेंसी थी। इसमें इच्छुक लोगों में इन योग्यताओं का होना ज़रूरी है। जैसे ग्रेजुएट होना, लोकल भाषा का ज्ञान होने की योग्यता भी ज़रूरी है।इसके लिए जिन प्रतिभागियों ने आवेदन कर दिया है वह नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आधिकािक वेबसाइट से एडमिट कार्ड से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं, साथ ही उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

click here to see MPPEB Assistant Auditor/Other Post Admit Card