
Sarkari Result 2018:यहां क्लिक करके देखें एवं डाउनलोड करें अपना रिजल्ट
भोपालः देश और प्रदेश में कई जगहों पर सरकारी Exams होते रहते हैं। जिसके result आने के बाद प्रतिभागियों को उसकी उचित Website पर जाकर उसे login करने में समस्या आती है। यहां हमने उन प्रतिभागियों की इस समस्या का साधान करते हुए एक ही स्थान पर उनमें से प्रमुख परीक्षाओं के परीणाम दिखाने का प्रयास किया है। इनमें Banking Exams, व्यापम, UPSC, पुलिस सेवा, Army Exams, RBI B catogary Exams, SBI PO Exams, PSC civil Service Exams and results, RBI Section 'B' Exam and Result, SBI PO Exam and Result, IBPS PO Exam and Result, SSC CGL Exam and Result, Indian Railway Exam and Result, LIC AAO Exam and Result, IBPS औरका विवरण दिया गया है। इसमें आप आसानी से संबंधित विषय के बारे में जान सकते हैं। साथ ही, खबर के Link पर Click करके संबंधित परीक्षा के परिणामों के बारे में भी जान तो सकते ही हैं, उन्हें download भी कर सकते हैं। जानिए Related Exams के बारे में खास।
-UPSC Civil Service, Exam and Result
हर साल UPSC Civil Service Exam का आयोजन तीन चरणों में होता है। सबसे पहले, प्रारम्भिक परीक्षा, फिर मुख्य परीक्षा आखिर में अंतिम चरण में अभ्यार्थी का साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण होता है। साक्षात्कार में चयनित अभ्यार्थी अपने अर्जित किए अंकों व योग्यता के आधारा पर IAS, IPS, IFS और अन्य केन्द्रीय सेवाओं (group A and group B) के लिए चयनित होते हैं। देश की इस सबसे मुश्किल परीक्षा और इसमें अचूक सफलता के लिए अनुशासन, कठिन परिश्रम, अध्य्यन प्रबंधन और धैर्य ही मूलभूत माना जाता है।
First Round: (prelims) Primary Exam
Civil SErvice के लिए First Round का Exam पहला व महत्वपूर्ण चरण है। इस परीक्षा में हर साल तकरीबन चार लाख से अधिक अभ्यार्थी भाग लेते हैं, किन्तु कुल 13 से 14 हजार अभ्यार्थी हीirst Round को Clear कर पाते हैं।
-----
Second Round: (main) Main Exam
मुख्य परीक्षा: सिविल सेवा परीक्षा का यह दूसरा चरण अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है, और यहीं पर प्रतिभागियों के ज्ञान की वास्तविक परीक्षा होती है । इसमें परीक्षा में कुल 9 (नौ) प्रश्न पत्र होते हैं । वर्ष 2013 में यूपीएससी ने मुख्य परीक्षा प्रकृति में कुछ परिवर्तन किये । पूर्व में होने वाले सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र जो कि 600 अंकों का होता था, वह अब 1000 अंकों का होता है। पहले वैकल्पिक विषयों में से किन्हीं दो का चुनाव करना होता था, जो कि कुल 1200 अंकों के होते थे, किन्तु वर्तमान में अभ्यार्थियों को सिर्फ एक ही वैकल्पिक विषय चुना जाना है जो कि कुल 500 अंकों का होता है।
-----
Last Round: Civil Service Interview
साक्षात्कार में आपके ज्ञान से ज्यादा उसकी प्रस्तुति, अवलोकन, आपके आत्मविश्वास पर खासतौर पर विचार किया जाता है। एक अदर्श साक्षात्कार के लिए लगभग तीस से पैंतीस मिनट सटीक माना जाता है। इसमें प्राय: अभ्यर्थियों के विस्तृत आवेदन प्रपत्र, चयनित एच्छिक विषय, अभिरूचियों व राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय घटनाओं से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
-----
RBI B catogary Exams
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में ग्रेड B अफसर के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन करने संबंधी सभी तरह की जानकारी आपको आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी। RBI रिक्रूटमेंट 2018 की आधिकारिक घोषणा के अनुसार आपको rbi.org.in पर लॉग-इन करना होगा। इसके क्षेत्र में रुचि रखने वाले अभ्यार्थी दो चरणों में परीक्षा देते है। इसके अलावा उनका इंटरव्यू भी लिया जाएगा। ये परीक्षाएं ऑनलाइन होती हैं।
Exam Pattern
Tear-1 की परीक्षा में जहां ऑब्जेक्टिव यानी वस्तुनिष्ठ सवाल पूछे जाएंगे, वहीं टियर-2 की परीक्षा में विवरणात्मक यानी डिस्क्रिप्टिव टाइप के सवालों का उत्तर देना होगा। पहले चरण की परीक्षा में अभ्यर्थियों को मल्टीपल च्वाइस बेस्ड प्रश्नों का उत्तर देना होगा।
वहीं दूसरे चरण की परीक्षा में तीन पेपर होंगे। इसमें एक पेपर में डिस्क्रिप्टिव टाइप के प्रश्न होंगे, जिसमें अभ्यर्थी की लेखन क्षमता का परीक्षण होगा। पहले चरण की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को ही दूसरे पेपर की परीक्षा में बैठने का मौका मिल सकेगा।
Eligibility
Reserve Bank के Grade-B अफसर पद पर स्नातक यानी Graduate अभ्यर्थी को भर्ती होने का मौका मिलता है। यानी RBI की 3 जुलाई को निकलने वाली Vacancy के लिए आपको कम से कम 21 साल का होना चाहिए। वहीं इस पद के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30 साल निर्धारित है। शैक्षणिक योग्यता के तहत, अभ्यर्थी का 60 प्रतिशत Numbers के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है। इसके अलावा 12वीं और 10वीं कक्षा में भी इतने ही नंबर होने चाहिए।
-----
SBI PO Exams
SBI PO प्रारंभिक Exam 2018 के लिए Study Plan: SBI, भारत के सबसे पुराने और सबसे विश्वसनीय बैंकों में से एक है। भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी प्राप्त करना मानो, एक सपने के सच होने की तरह है। SBI द्वारा परिवीक्षाधीन अधिकारी (PO) की भर्ती के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाता है। Online Exam में दो चरण होते हैं अर्थात First Round and Main Round और मुख्य परीक्षा। SBI PO भर्ती 2018 के बारे में बात करें, तो भारतीय स्टेट बैंक में विभिन्न शाखाओं में परिवीक्षाधीन अधिकारी के पद के लिए कुल 2000 रिक्त पद हैं।
आप में से बहुत से उम्मीदवारों ने 1 जुलाई, 2018 से आयोजित होने वाले Exam के लिए आवेदन किया होगा। हम OnlineTyari, आपके लिए परीक्षा के महत्त्व को अच्छी तरह से समझते हैं। यह तैयारी प्रारंभ करने का सही समय है। यही कारण है कि हमने शेष बचे दिनों के लिए SBI PO First round 2018 के लिए एक उचित Study Plan तैयार किया है।
-----
IBPS PO Exam
IBPS या Banking कार्मिक चयन संस्थान, 1975 में Mumbai, महाराष्ट्र में स्थापित एक सरकारी निकाय है। इसका ध्येय भारत में सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में (SBI को छोड़कर) लिपिक और अधिकारी वर्ग में स्नातकों को भर्ती करना है। आईबीपीएस वार्षिक रूप से इन भर्तियों के लिए एक चयन परीक्षा आयोजित करता है। SBI, RBI, IBPS, भारतीय बैंक संघ, भारतीय बैंकिंग एवं वित्त संस्थान, IIT मुंबई और वित्त मंत्रालय (भारत सरकार) जैसे बड़े भारतीय सरकारी निकायों से चयनित प्रत्याशियों द्वारा नियंत्रित किया जाता है।
IBPS PO 2018 भर्ती
आईबीपीएस द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के माध्यम से हर साल परिवीक्षाधीनLIC AAO परीक्षा अधिकारी (Probationary Officer) की भर्ती आयोजित की जाती हैं। यह भर्ती एक 3-चरण की चयन प्रक्रिया है जिसमें 2 लिखित परीक्षा और एक साक्षात्कार शामिल है । हर साल 20-30 लाख उम्मीदवारों इस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं।
-----
SSC CGL Exam
SSC की फुल फॉर्म होती है Staff Selection Commission और CGL की फुल फॉर्म Combined Graduate Level है। यह Graduate Level Exam के लिए है और SSC CGL का Graduate Level Exam के आवेदक के लिए होता है। यदि कोई व्यक्ति Graduate नहीं है तो वह SSC CGL में आवेदन नहीं कर सकता और कोई व्यक्ति Graduate है और वह SSC Graduate मैं Government job पाना चाहता है, तो वह SSC CGL की Post पर आवेदन कर सकता है।
जब SSC CGL की Vacancy निकलेगी तभी वह Graduate level वाले आवेदन कर सकते हैं और अपना Form Apply कर सकते हैं और SSC CGL का एग्जाम भी दे सकते हैं। SSC CGL Central Government और उनके विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की भर्ती के लिए स्नातक स्तर पर भर्ती की जाती है और यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर होती है। SSC CGL लेवल ग्रेजुएशन लेवल होता है।
How to Apply
SSC CGL में वही व्यक्ति आवेदन कर सकता है, जिसके पास Graduation की degree है और SSC CGL Exam देने के लिए स्नातक की डिग्री होना बहुत जरूरी है। डिग्री एक मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की होनी चाहिए। आपकी उम्र 18 से लेकर 27 वर्ष के बीच में होनी चाहिए तभी आप SSC CGL में आवेदन कर सकते हैं और रिजर्वेशन केटेगरी के लिए अलग से उम्र की छुट दी जाएगी, जिसमें अलग Relaxation उम्र के हिसाब से दिया गया और इसी तरह SSC CGL Exam का आवेदन कर सकते हैं।
-----
Indian Railway Exam
रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही Group C के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (RRB Admit Card) जारी करने वाला है। रेलवे एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले यानी 5 अगस्त को जारी करने वाला है। एडमिट कार्ड आरआरबी (RRB) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर इस खबरे के वीचे दिए लिंक पर क्लिक करके भी आसानी से देखकर डाउनलोड कर सकते हैं। ग्रुप सी (Group C) के 26 हजार 502 पदों पर भर्ती परीक्षा 9 अगस्त को होनी है। लेकिन भर्ती परीक्षा (RRB Exam) से पहले रेल मंत्रालय ने उम्मीदवारों को गुड न्यूज दी है। रेलवे ने एक नोटिस जारी करके बताया कि, ग्रुप सी के लोको पायलट और टेक्नीशियन (ALP & Technicians) की वैकेंसी 26 हजार 502 से बढ़ाकर 60 हजार हो सकती है।रेलवे को 26 हजार 502 पदों पर 47 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं। इसकी पूर्ण जानकारी हासिल करने के लिए indianrailways.gov.in पर भी एाोीमप कर सकते हैं।
------
LIC AAO Exam
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सहायक प्रशासन अधिकारी (AAO) पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर चुका है। इस पदों के लिए पात्र भारतीय नागरिक जिनके पास स्नातक डिग्री धारक हो, सहायक प्रशासनिक अधिकारी (सामान्यवादी) के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। एलआईसी इंडिया एएओ भर्ती 2018 आवेदन के ऑनलाइन पंजीकरण 25 जुलाई 2018 से शुरू होंगे और 15 अगस्त 2018 तक चलेंगे। एलआईसी भारत में सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। यह हर साल सहायक प्रशासनिक अधिकारी के रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित करता है। इसलिए अगर आप एलआईसी एएओ 2018 के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो LIC,AAO, Online तैयारी के लिए अधिसूचना, sarkari result Exam Pattern परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम, प्रश्न पत्र और मॉक टेस्ट दे सकते हैं।
------
IBPS and SBI clerk Exam
बैंकिंग क्षेत्र हमेशा से ही लाखों उम्मीदवारों को Clerk, probesionary officer, management trainy or management trainy, Trainy or spaciolist Officer के रूप में पेशेवर Career को आगे बढ़ाने में आकर्षित करता रहा है। अगर आप भी बैंकिंग में करियर बनाने में रुचि रखते हैं? तो यह खबर आपके लिए है, जिसमें आप SBI क्लर्क और IBPS क्लर्क के जॉब प्रोफाइल, जिम्मेदारियों, वेतनमान, भत्तों, काम के माहौल और करियर में प्रगति से संबंधित एक विस्तृत विश्लेषण प्रस्तुत कर रहे हैं। अगर आप क्लर्क के रूप में करियर के बारे में सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। इस लेख के माध्यम से, हम आपको SBI क्लर्क और IBPS क्लर्क में करियर बनाने के लिए दोनों के बीच एक बुनियादी फर्क बताना चाहते हैं। यह लेख विभिन्न तुलनात्मक पैमाने पर आपको तैयार करने और बैंकिंग उद्योग में अपनी पसंद का करियर बनाने की दिशा में आगे बढ़ने में आपकी मदद करेगा।
SBI के क्लर्क का मुख्य उद्देश्य/नौकरी की भूमिका में विभिन्न बैंकिंग प्रक्रियाओं के माध्यम से मार्गदर्शन और ग्राहकों, नागरिकों तथा संभावित ग्राहकों की सहायता करना शामिल है। उन्हें उच्च प्रशिक्षित होकर प्रत्येक सवालों का जवाब देने के लिए आश्वस्त रहने की ज़रूरत होती है।
Updated on:
10 Sept 2018 03:52 pm
Published on:
06 Aug 2018 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
