
Satyameva Jayate
भोपाल। मध्यप्रदेश में जॉन अब्राहम के फैंस सत्यमेव जयते का जिस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, उसी तेजी के साथ कई लोग इस फिल्म को डाउनलोड करने में जुट गए हैं। मध्यप्रदेश में बड़ी संख्या में पायरेटेड सीडी का कारोबार करने वाले लोग अब satyameva jayatemovie Download करने में जुट गए हैं। इसके बाद इसका ट्रेलर भी डाउनलोड करके देख जा सकता है।
इन की वर्ड से हो रही सर्चिंग
इंटरनेट पर सर्च इंजन पर कई की वर्ज के जरिए सर्चिंग की जा रही है। इनमें Satyameva Jayate 2018 full movie hd download ,Full Movie HD Download, full movie hd download free ,free latest movie download, download movies for free online शामिल हैं।
यू ट्यूब पर जारी हुआ ट्रेलर
फिल्म सत्यमेव जयते का ट्रेलर यू ट्यूब पर आने के बाद यह चंद दिनों में जबरदस्त देखा जा रहा है। इसे साढ़े तीन करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं। इसे एचडी क्वालिटी में भी जारी किया गया है।
भोपाल और इंदौर है बड़ा बिजनेस सेंटर
मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर पायरेटेड मूवी डाउनलोड करने वाले बड़े सेंटर बन गए हैं। यहां बड़ी संख्या में लोग दुकानों से मूवी डाउनलोड करवाकर पेन ड्राइव में ले जाते हैं। इसके अलावा इनकी सीडी में बनाकर दी जाती है। जो अन्य जिलों में कापी करके महंगे दामों में बेची जाती है।
सरकार को लगता है चूना
इन फिल्मों को डाउनलोड नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे सरकार को राजस्व की हानि होती है। इसके अलावा अच्छी क्वालिटी की फिल्म भी नहीं मिल पाती है।
कई वेबसाइट्स पर भी सर्चिंग
पत्रिका को मिली जानकारी के मुताबिक कई वेबसाइट फिल्म सत्यमेव जयते को फ्री में डाउनलोड करके फाइल देने का दावा करती है। इसके अलावा कई वेबसाइट आनलाइन वॉचिंग का भी विकल्प दे ती हैं। आप इन फिल्मों को कुछ पैसे चुकाकर ऑनलाइन देख सकते हैं।
-movietubeonline.win
-tournamentcenter.eu
-imdb.com
-newsonnet.pro
-Hotstar
-Youtube
नोटः पत्रिका.कॉम आपको इसे डाउनलोड करने की सलाह नहीं देता है।
Updated on:
07 Nov 2019 11:17 am
Published on:
04 Aug 2018 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
