
जिला कोर्ट में पेशी पर पहुंचे सौरभ और उसके राजदार.
Saurabh Sharma Arrested: 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश के मामले में मोस्ट वांटेड सौरभ शर्मा आखिरकार पकड़ा गया। 41 दिन बाद तीन-तीन जांच एजेंसियों का इंतजार खत्म। सुबह 11 बजे लोकायुक्त ऑफिस पहुंचा। यहां पहुंचते ही लोकायुक्त पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि सुरक्षा के मद्देनजर सुबह से ही भोपाल जिला अदालत में हलचल नजर आ रही है। यहां पुलिस बल बढ़ा दिया गया। वहीं मीडियाकर्मियों की भीड़ लगी है।
लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा को गिरफ्तार कर जिला अदालत में पेश करने के बाद लोकायुक्त पुलिस उसे अपने ऑफिस ले गई। यहां सौरभ से पूछताछ जारी है। इस बीच खबर ये भी आ रही है कि पूछताछ के दौरान सौरभ के वकील ने लोकायुक्त से रिकॉर्डिंग की भी अपील की है।
सौरभ शर्मा को लोकायुक्त पुलिस ने फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया। लोकायुक्त पुलिस ने उसे पीछे के दरवाजे से जिला कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया। वहीं से उसे गिरफ्तार कर लोकायुक्त पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सौरभ शर्मा की गिरफ्तारी के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अब सौरभ शर्मा कई बड़े राज खोल सकता है।
सौरभ के वकील राकेश पाराशर ने कोर्ट में लोकायुक्त के खिलाफ एक आवेदन पेश किया है। इस आवेदन में उन्होंने कोर्ट से मांग की है कि सौरभ से की जाने वाली पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग की जानी चाहिए। पूछताछ की रिकॉर्डिंग की तीन कॉपी कोर्ट में पेश की जाएं। एक कॉपी उनके पास, दूसरी कोर्ट और तीसरी लोकायुक्त के पास होनी चाहिए।
सौरभ के वकील का कहना है कि सौरभ की जान को खतरा है, यही कारण था कि सौरभ को हम पहले जिला कोर्ट के समक्ष सरेंडर करवाना चाहते थे। लेकिन सौरभ को लोकायुक्त टीम ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया।
सौरभ शर्मा की गिरफ्तारी को उसके वकील राकेश पाराशर ने अवैध बताया है। राकेश पाराशर ने दावा किया है कि लोकायुक्त ने उसे सरेंडर करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। राकेश पाराशर ने कहा कि कोर्ट के सामने हमने सरेंडर के लिए अपील की थी। जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने हमें आज आने का समय दिया था। उन्होंने लोकायुक्त पर आरोप लगाया कि अपनी वाह-वाही लूटने के लिए लोकायुक्त पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश होने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। ये गिरफ्तारी अवैध है। वकील ने यह भी कहा कि सौरभ की जान को खतरा है।
सोमवार को सौरभ शर्मा के सरेंडर की खबर के बाद जिला कोर्ट में शाम 4 बजे तक गहमा-गहमी का माहौल रहा। जबकि तीन एजेंसियों को चकमा देते हुए वह सरेंडर करने सोमवार को वकील राकेश पाराशर के साथ जिला कोर्ट पहुंचा था सौरभ शर्मा।
Updated on:
28 Jan 2025 05:04 pm
Published on:
28 Jan 2025 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
