भोपाल। इंडियन आर्मी की जांबाजी से आज पूरा देश गौरवशाली महसूस कर रहा है। आखिर ऐसा महसूस करना भी लाजिमी है क्योंकि सेना के जांबाज 25 कमांडो ने आतंकियों को उनके गढ़ में घुसकर जो मारा है। देश के लिए शहीद होने वाले जवानों का बदला इन जांबाजों ने ले ही लिया। जब-जब देश में कोई शहीद होता है, उसका नाम हमेशा के लिए अमर हो जाता है। ऐसे ही देश के उन हजारों जवानों की शहादत को नमन करने के लिए मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ऐसा शौर्य स्मारक बनाया गया है, जहां आपको भारतीय सेना के जवानों की बहादुरी की कहानियां देखने को मिल जाएंगी। यहां एक जमीन के नीचे ऐसी जगह बनाई गई है, जहां आपको सियाचिन में रहकर देश की सुरक्षा करने वाले जवानों की कठिन परिस्थितियों का एहसास हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अक्टूबर को इस शौर्य स्मारक का उद्घाटन करने भोपाल आज रहे हैं। आइए जानते हैं कि कैसा है ये शौर्य स्मारक....