भोपाल। सावन के इस महीने में आज सावन का पहला सोमवार पड़ा है। शहर के लगभग हर शिव मंदिर में भक्तों का जमघट जुटा होगा। पूजा-अर्चना का दौर भी शुरू हो चुुका है, जो शाम तक जारी रहेगा। शहर में भोजपुर के ऐतिहासिक शिव मंदिर और सहित मशहूर गुफा मंदिर, नेवरी, पशुपतिनाथ मंदिर गोविंदपुरा तथा बिड़ला मंदिर के साथ ही गिन्नौरी, बाणगंगा का झरनेश्वर महादेव मंदिर आज सावन के सोमवार के महत्व का उदाहण प्रस्तुत कर रहे हैं।