20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोगों को कर्ज देने वाले बैंक ने नहीं दिया 11 साल से किराया, बिजली बिल भी नहीं चुकाया

भोज विवि परिसर में लगे एटीएम बूथ का मामला, हिंदी विवि पर करीब 40 लाख बकाया, विवि प्रबंधन ने जारी किया नोटिस

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Vikas Verma

Jan 16, 2020

SBI is not paying rent

लोगों को कर्ज देने वाले बैंक ने नहीं दिया 11 साल से किराया, बिजली बिल भी नहीं चुकाया

भोपाल. अपने ग्राहकों को लोन देने वाला बैंक किराया भी नहीं चुका पा रहा है। मामला मप्र भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम बूथ से जुड़ा है। एसबीआई की सोनागिरी ब्रांच ने चार-पांच नहीं लगभग 11 साल से इसका किराया नहीं चुकाया है। ना ही बिजली बिल का भुगतान किया है। इस सम्बंध में विवि की ओर से ब्रांच को नोटिस भी भेजा गया, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं भेजा गया। ऑडिट ने अपनी रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है।

जानकारी के मुताबिक विवि परिसर में एसबीआई का करीब 11 साल से एटीएम संचालित हो रहा है। एसबीआई की सोनागिरी ब्रांच ने भोज विवि को 129 माह का किराया करीब 25 लाख 80 हजार रुपए नहीं चुकाया है। वहीं 1 लाख 92 हजार रुपए के बिजली बिल का भी भुगतान नहीं किया है। विवि को इससे हो रहे आर्थिक नुकसान का जिक्र ऑडिट ने भी अपनी वार्षिक रिपोर्ट में किया है।

हिंदी विवि पर भी 40 लाख बकाया
इसके अलावा अटल बिहारी विाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय ने भी वर्ष 2018 के किराए पर दिए दो फ्लैट और एमपीआरसी भवन का किराया नहीं चुकाया है। ऑडिट विभाग द्वारा एक साल का किराया करीब सात लाख 22 हजार रुपए निकाला गया है। इसमें बिजली और पानी का बिल शामिल है। इससे भी भोज विवि को आर्थिक नुकसान हो रहा है। भोज विवि प्रबंधन के मुताबिक हिंदी विवि पर करीब 40 लाख रुपए बकाया हैं। इस संबंध में भी विवि को नोटिस भेजा गया है।

एसबीआई की सोनागिरी ब्रांच को किराया चुकाने के लिए दो बार नोटिस भेजा जा चुका है। अगर वह किराए का भुगतान नहीं करते हैं, तो उनके एटीएम को हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। वहीं हिंदी विवि को भी किराया जमा करने के लिए नोटिस दिया गया है।
-एचएस त्रिपाठी, रजिस्ट्रार, भोज मुक्त विश्वविद्यालय