प्रदेश सरकार ने अब 250 करोड़ के रेशम घोटाले की लोकायुक्त जांच कराने से किनारा कर लिया है। लोकायुक्त ने जांच के दस्तावेज निर्धारित प्रकिया के तहत भेजने का कहकर लौटा दिए थे, किंतु सरकार ने दस्तावेजों को निर्धारित प्रक्रिया के तहत लोकायुक्त के पास भेजने से ही इनकार कर दिया है।