
Superintendent of Police will do video call, will listen to your complaint
भोपाल. सलैया के शासकीय माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान को निजी कम्पनी ने अपना डिपो बना लिया है। एक साल से अधिक समय से यहां निजी कम्पनी की मशीनरी, उपकरण और निर्माण सामग्री पड़ी हुई है। एक साल तो बीत गया लेकिन स्कूल खुलने के बाद से कम्पनी की मनमानी बच्चों पर भारी पड़ रही है। बच्चे खेल मैदान की ओर जा तक नहीं पा रहे हैं, वहीं रोजाना कम्पनी की ओर से जलाया जाने वाले डामर से निकलने वाला काला गाढ़ा धुंआ उनका दम घोंट रहा है। इस मनमानी की शिकायत निगम से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक हो चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
कोलार इलाके के सलैया गांव में 1952 से माध्यमिक विद्यालय बना हुआ है। यह वार्ड 83 में आता है। इस इलाके में 2019 में निजी कम्पनी अंकिता कंस्ट्रक्शन ने सीवेज का काम शुरू किया तो स्कूल के मैदान को डिपो बना लिया। शिक्षकों को कहा कि एक महीने में मशीनरी हटा लेंगे। लेकिन इसके बाद कम्पनी का ऐसा कब्जा हुआ कि कई डम्पर, ट्रैक्टर-ट्रॉली से लेकर रेत, गिट्टी, डामर के ड्रम जैसी निर्माण सामग्री का ढ़ेर लगा दिया।
स्कूल खुलने के बाद विद्यार्थी परेशान
छह दशक से अधिक पुराने इस विद्यालय में वर्तमान में 350 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। संक्रमण के चलते जब तक स्कूल बंद रहे तक विद्यार्थी तो नहीं आए लेकिन शिक्षक परेशान होते रहे। बरसात में मैदान में घुटनों-घुटनों कीचड़ कर दी जिससे निकलकर शिक्षकों जाना पड़ा। सितम्बर से विद्यार्थी आने शुरू हुए तो उनके आने के बाद से उनके लिए समस्या शुरू हो गई। कम्पनी रोजाना यहां डामर जलाती है जिससे होने वाला काला गाढ़ा धुंआ स्कूल में आता है। शिक्षक और विद्यार्थियों के अभिभावकों ने कम्पनी के कब्जे और समस्याओं की शिकायत स्कूल शिक्षा विभाग, नगर निगम और सीएम हेल्पलाइन तक में की लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
Published on:
19 Nov 2021 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
