script5 दिन सारे स्कूलों की रहेगी छुट्टी, टीचर्स को भी मिलेगा अवकाश | School Holiday: Schools will remain closed from 31 December to 4 January | Patrika News
भोपाल

5 दिन सारे स्कूलों की रहेगी छुट्टी, टीचर्स को भी मिलेगा अवकाश

School Holiday: दिवाली की छुट्टी के बाद बच्चों और टीचर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। सरकार ने स्कूलों में 5 दिन का अवकाश घोषित किया है….

भोपालNov 12, 2024 / 03:59 pm

Astha Awasthi

School Holiday

School Holiday

School Holiday: मध्यप्रदेश में दिवाली की लंबी छुट्टी मिलने के बाद फिर से बच्चों और टीचर्स को लंबी छुट्टी मिलेगी। जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। जिसके तहत प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी रहेगी।
ये छुट्टी साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर से शुरू होगी। इस कारण बच्चे परिवार के साथ धूमधाम से नए साल का जश्न भी मना सकेंगे।

Public Holiday: सरकार ने घोषित की कल की छुट्टी, बंद रहेंगे दफ्तर और स्कूल-कॉलेज

कब तक रहेगी छुट्टी

शीतकालानी अवकाश 31 दिसंबर दिन मंगलवार से शुरु होकर 4 जनवरी दिन शनिवार तक रहेगा। इस कारण अब बच्चों को परिवार के बीच नया साल मनाने का मौका मिलेगा। वहीं नए साल की शुरुआत भी वे परिवार के साथ कहीं बाहर धूमने भी जा सकेंगे।
School Holiday

ये भी पढ़ें: 50 हजार यात्रियों को राहत, 22 किमी रेल ट्रैक पर बिछ रही नई रेल लाइन


टीचर्स की भी रहेगी छुट्टी

स्कूलों में कई अवकाश ऐसे होते हैं। जो सिर्फ बच्चों के लिए होते हैं। टीचर्स को स्कूल जाकर काम करना ही पड़ता है लेकिन सरकार द्वारा घोषित किए गए शीतकालीन अवकाश में बच्चों से लेकर टीचर्स तक सभी की छुट्टी है। ऐसे में जहां बच्चे परिवार के साथ समय बीता सकेंगे। वहीं टीचर्स भी अपने परिवार को समय दे सकेंगे।

Hindi News / Bhopal / 5 दिन सारे स्कूलों की रहेगी छुट्टी, टीचर्स को भी मिलेगा अवकाश

ट्रेंडिंग वीडियो