
Schools reopen from Monday
भोपाल. शासन ने कक्षा 1 से 5 तक के सभी स्कूलों को सोमवार से खोलने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत 50 फीसदी बच्चों की उपस्थिति के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। अन्यथा लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
20 सितंबर से खुलेंगे स्कूल
कोरोना महामारी के चलते लंबे समय से बंद स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारी की जा रही है। इसके पीछे सरकार की मंशा शिक्षा व्यवस्था को फिर से पटरी पर लाना है। जिसके तहत सरकार ने कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाएं 50 फीसदी बच्चों के साथ और कक्षा 8 से 10 वीं और 12 वीं की कक्षाएं 100 प्रतिशत बच्चों के साथ लगाने के निर्देश दिए हैं। बोर्ड ने 11 वीं क्लास के लिए भी स्कूल और 50 प्रतिशत क्षमता वाले छात्रों के लिए हॉस्टल या रेजिडेंशियल स्कूलों को फिर से खोलने की योजना की घोषणा की है।
उपस्थिति अनिवार्य नहीं रहेगी
शासन के आधिकारिक नोटिस में ये यह स्पष्ट किया गया है कि ऑफलाइन कक्षाओं के लिए बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं है। साथ ही यह भी जरूरी है कि विद्यार्थी अपने माता-पिता की अनुमति और उनकी सहमति से विद्यालयों में उपस्थित होंगे। ऐसे में माता पिता की अनुमति के बाद ही बच्चों को ऑफलाइन कक्षाओं में शामिल किया जाएगा।
कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य
सभी विद्यालयों को खोलने से पहले जिम्मेदारों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा। अन्यथा संबंधित पर कार्रवाई भी की जा सकती है।
ऑनलाइन कक्षाओं का ऑप्शन जारी
विद्यार्थियों के लिए ऑफलाइन कक्षाओं के साथ ऑनलाइन कक्षाओं का ऑप्शन भी जारी रहेगा। ताकि जो बच्चे या उनके परिजन बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं। उन्हें ऑनलाइन पढ़ाया जा सकेगा। इसी के साथ मध्यप्रदेश में कोविड 19 के प्रसार के जोखिम को कम करने के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया भी तेजी से चलेगी।
आपदा प्रबंधन समिति से लेनी होगी अनुमति
विद्यालय को खोलने से पहले जिला आपदा प्रबंधन समिति की सहमति भी लेनी होगी। इसी के साथ विद्यालय में बच्चों को दूर-दूर बैठाने की व्यवस्था व पढऩे व पढ़ाने के तरीकों पर भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।
Published on:
17 Sept 2021 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
