19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब भाजपा सरकार पर सिंधिया ने बोली ऐसी बात कि… – Video

अब भाजपा सरकार पर सिंधिया ने बोली ऐसी बात कि...

3 min read
Google source verification
scindia

Video : अब भाजपा सरकार पर सिंधिया ने बोली ऐसी बात कि...

भोपाल@दीपेश अवस्थी की रिपोर्ट...

मध्यप्रदेश में होने वाले चुनावों के चलते राज्य का सियासी पारा दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। इसके चलते दोनों प्रमुख पार्टियों के बीच लगातार एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच शनिवार को भोपाल में आयोजित प्रेस-से-मिलिए कार्यक्रम की श्रृंखला में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी में चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी बात रखी। साथ ही शिवराज सरकार पर तीखे वार भी किए।

राजधानी में पत्रकारों से रूबरू होते हुए सिंधिया ने अपनी बातों में मुख्य मुद्दा सरकार की कार्यप्रणाली के साथ ही मंदसौर में किसानों के गोलीकांड, महिला सुरक्षा को बनाया। यहां उन्होंने जांच पर भी कई सवाल उठाए हैं। वहीं सरकार को उन्होंने केवल घोषणाएं करने वाली सरकार बताया।

ये बोले सिंधिया...
प्रेस-से-मिलिए कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस बार यह चुनाव दो राजनैतिक दलों के बीच नहीं है, बल्कि यह चुनाव मध्य प्रदेश की साढ़े 7 करोड़ जनता का भविष्य तय करेगी साथ ही आने वाली सदी की रूप रेखा तय करेगी।

सिंधिया ने सरकार के 14 साल तक मध्यप्रदेश पर किए राज के तरीके को मुद्दा बनाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में जो गंभीर माहौल बना है यह उसका ही परिणाम है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ शिवराज जी की घोषणाएं होती हैं वही दूसरी तरफ स्थिति गंभीर हो रही।

सिंधिया के अनुसार प्रदेश में चाहे महिलाओं का मामला हो या किसानों की बात हो या युवाओं की बेरोजगारी की बात हो हर तरफ घोषणाओं का भण्डार है और जमीनी हकीकत उलट है। उन्होंने कहा मीडिया को आज प्रताड़ित किया जा रहा है। प्रदेश में रेत माफिया हो या व्यायाम मामला हो पत्रकारों को मौत के घाट उतारा जा रहा है।

महिलाओं की स्थिति बहुत खराब है। मंदसौर की घटना दिल दहलाने वाली है। उस पर भी भाजपा के सांसद विधायक जब मिलने जाते है संवेदनहीन बयान देते है। प्रदेश की महिलाएं सुरक्षित नहीं है। प्रदेश में बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहे हैं। और शिवराज सिर्फ मुख्यमंत्री निवास पर बैठक कर रहे हैं। जिस प्रदेश में महिला की आबरू सुरक्षित नहीं वहां सुशासन नहीं हो सकता ।

प्रदेश में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं पर सिंधिया ने कहा कि इस मामले में सरकार नाकाम साबित हो रही है। केवल घोषणाएं कर रही हैं। मध्य प्रदेश में सरकार निरंकुश हो चुकी है। मंदसौर में नाबालिग से बलात्कार मामले पर सिंधिया ने कहा ये पुलिस की नहीं सरकार की नाकामी है।

वहीं सिंधिया ने मंदसौर गोलीकांड में अधिकारियों को मिली क्लीन चिट पर भी सवाल उठाया। सिंधिया ने कहा मंदसौर मामले में क्लीन चिट दे दी तो फिर कौन जिम्मेदार है। जबाब दे शिवराज। सिंधिया ने बैरसिया में किसान की हत्या के मामले में और मंदसौर में बालिका के साथ हुए बलात्कार की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है।

इसके अलावा सिंधिया ने कहा कि बैरसिया में किसान को जिंदा जलाकर मार डाला जाता है। कल रात जब मृतक किसान की पत्नी बेटे से मिलने गया तो परिवार फूट फूट कर रो रही थी, उसने कहा मैं गुहार लगाती रह गई और पति को मौत के घाट उतार दिया गया और इसके बाद FIR लिखने में 4 घंटे लग गए।

इस पूरी घटना के जिम्मेदार शिवराज सिंह और सरकार है। सिंधिया ने कहा घोषणाएं की जाती है एक करोड़ की, लेकिन इससे जान वापस नहीं आती।

किसानों के मुद्दे पर सिंधिया ने कहा मंडियों में किसान परेशान है, किसानों को समर्थन मूल्य से नीचे फसल देनी पड़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भावान्तर का अंतर सब मंत्रियों की जेब मे जा रहा है। मध्य प्रदेश में आज बहुत गंभीर वातावरण है। योजनाओ और धरातल के बीच बड़ी खाई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हर 3 महीने में प्रदेश सरकार का कोई ना कोई भ्रष्टाचार सामने आ जाता है। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम एक-एक मुद्दे पर कार्रवाई करेंगे और इन लोगों को बेनकाब कर सामने लाएंगे।

प्रभात झा पर ये बोले...
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अब तो प्रभात झा को बीजेपी वाले भी गंभीरता से नही लेते।...
वहीं उन्होंने कहा कि प्रभात जी शिवपुरी की जिस जमीन की बात कर रहे हैं उस जमीन पर पिछले 100 साल से हमारे पूर्वजों की अस्थियां हैं ।
यदि उन्हें सवाल करना था तो उस समय मेरी दादी से सवाल कर लेते, उस समय मेरी दादी जिंदा थी।
अभी भी समय प्रभात जी मेरी बुआ से यही सवाल कर लें।