29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसडीजी इंडिया इंडेक्स-2019: मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, शांति भी बढ़ीं

भुखमरी बढ़ी को लेकर मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बुरे हालात

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Jan 04, 2020

01_3.png

नई दिल्‍ली/भोपाल। मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के साथ ही शांति भी बढ़ी है। नीति आयोग ने हाल ही में देशभर के राज्यों की रैंकिंग जारी की है। जबकि एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2019 के मुताबिक मधय्प्रदेश की रैंकिंग में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष सुधार देखने को मिला है। जबकि राजस्थान और छत्तीसगढ़ के अंकों में कमी के चलते दोनों राज्यों की रैंकिंग में गिरावट हुई है।

आदिवासी बहुल और नक्सल से प्रभावित छत्तीसगढ़ विकास लक्ष्यों को हासिल करने में मध्यप्रदेश और राजस्थान से भी पिछड़ गया है। नीति आयोग ने हाल ही में सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) 2019 की रिपोर्ट जारी की है। इसमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ भूख खत्म करने के मानकों के मामले में आखिरी पांच प्रदेशों में शामिल हैं।

झारखंड के बाद मध्यप्रदेश में सबसे अधिक बुरे हालात बताए गए हैं। इसी तरह रोजगार के अवसर भी कम होते चले गए। नीति आयोग की ओर से सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरण के क्षेत्र में राज्यों की प्रगति के आधार पर उनके प्रदर्शन पर उनकी रैंकिंग दी जाती है।

7 इंडिकेटर तय करते हैं
एसडीजी लक्ष्य के तहत भूख के के तहत 7 इंडिकेटर बना रखे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश की 54.6 प्रतिशत महिलाओं और पांच साल तक के 53.5 फीसदी बच्चों में एनिमिया है। खाद्यान्न उत्पादन 2614 किलो प्रति हेक्टेयर से घटकर 2350.33 रह गया। राजस्थान में 46.6 महिलाओं व पांच साल तक के 32.4 फीसदी बच्चों में एनिमिया है। खाद्यान्न उत्पादन 2119.85 किलो प्रति हेक्टेयर से 1437.67 रह गया। छत्तीसगढ़ में 41.6 फीसदी महिलाओं और 5 साल तक के 40.8 फीसदी बच्चों में अनिमिया है। खाद्यान्न उत्पादन 1495.17 किलो प्रति हेक्टेयर से बढ़कर 1603 हो गया।

बेटियां घटी (प्रति हजार)
प्रदेश 2018 209
राजस्थान 857 856
मध्यप्रदेश 922 916
छत्तीसगढ़ 953 961


रोजगार में भी गिरावट
प्रदेश 2018 2019
राजस्थान 59 56वीं रैंक
मध्यप्रदेश 44 40
छत्तीसगढ़ 50 49


एमपी-छग में शांति बढ़ी
प्रदेश 2018. 2019

राजस्थान 81 76वीं रैंक
मध्यप्रदेश 59 63
छत्तीसगढ़ 65 71

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार
प्रदेश 2018. 2019
राजस्थान 49 58वीं रैंक
मध्यप्रदेश 38 50
छत्तीसगढ़ 42 62

एक साल में बिगड़ गए हालात
एसडीजी की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में जहा भूख का मानक पिछले साल 45 था, 2019 में वह 35 पर पहुंच गया। छत्तीसगढ़ में यह मानक 44 से गिर कर 27 पर पहुंचा है। मध्यप्रदेश में भूख का मानक 41 से गिरकर 24 पहुंच गया।

Story Loader