
मध्य प्रदेश को दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात : PM मोदी अप्रैल की इस तारीख को दिखा सकते हैं हरी झंडी
चुनावी साल में मध्य प्रदेश को दूसरी 'वंदे भारत एक्सप्रेस' ट्रेन मिलने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले 24 अप्रैल को ही विंध्य वासियों को प्रदेश की अगली वंदे भारत ट्रेन की सौगात दे सकते हैं। हालांकि, अबतक इसका कोई कार्यक्रम तय नहीं किया गया है। लेकिन, संभावना ये भी है कि, पीए मोदी वर्चुअल रूप से भी ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश को मिलने वाली दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रीवा से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के बीच चलाई जाएगी। पहले दिन करीब साढ़े 300 छात्रों को वंदे भारत ट्रेन में सफर करवाया जाएगा। लंबे समय से ट्रेन के संचालन का खाका तैयार किया जा रहा है। केंद्र सरकार की वंदे बाहर ट्रेन की घोषणा के दौरान रीवा से दो वंदे भारत ट्रेन चलाने के रैक आवंटित की गई थी। प्रदेश में फिलहाल एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालित है, जो रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली जाती है।
रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन के बीच चल रही एमपी की पहली वंदे भारत ट्रेन
1 अप्रैल को राजधानी भोपाल आए प्रधानमंत्री मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया था। मौजूदा समय में ये ट्रेन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित रानी कमलापति स्टेशन से देश की राजधानी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चल रही है। ये देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है।
Updated on:
18 Apr 2023 11:57 am
Published on:
18 Apr 2023 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
