27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्य प्रदेश को दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात : PM मोदी अप्रैल की इस तारीख को दिखा सकते हैं हरी झंडी

विंध्य-वासियों को मिलने जा रही है प्रदेश की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस। रीवा से रानी कमलापति स्टेशन के बीच चलेगी भारत की सुपरफास्ट ट्रेन।

2 min read
Google source verification
News

मध्य प्रदेश को दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात : PM मोदी अप्रैल की इस तारीख को दिखा सकते हैं हरी झंडी

चुनावी साल में मध्य प्रदेश को दूसरी 'वंदे भारत एक्सप्रेस' ट्रेन मिलने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले 24 अप्रैल को ही विंध्य वासियों को प्रदेश की अगली वंदे भारत ट्रेन की सौगात दे सकते हैं। हालांकि, अबतक इसका कोई कार्यक्रम तय नहीं किया गया है। लेकिन, संभावना ये भी है कि, पीए मोदी वर्चुअल रूप से भी ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश को मिलने वाली दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रीवा से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के बीच चलाई जाएगी। पहले दिन करीब साढ़े 300 छात्रों को वंदे भारत ट्रेन में सफर करवाया जाएगा। लंबे समय से ट्रेन के संचालन का खाका तैयार किया जा रहा है। केंद्र सरकार की वंदे बाहर ट्रेन की घोषणा के दौरान रीवा से दो वंदे भारत ट्रेन चलाने के रैक आवंटित की गई थी। प्रदेश में फिलहाल एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालित है, जो रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली जाती है।

यह भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया फिर कोरोना पॉजिटिव, आखिरी बार सीएम, गृहमंत्री, केंद्रीय मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष से मिले थे


रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन के बीच चल रही एमपी की पहली वंदे भारत ट्रेन

1 अप्रैल को राजधानी भोपाल आए प्रधानमंत्री मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया था। मौजूदा समय में ये ट्रेन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित रानी कमलापति स्टेशन से देश की राजधानी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चल रही है। ये देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है।

यह भी पढ़ें- अंतिम संस्कार से लौट रहे थे मां-बेटे : अज्ञात वाहन रौंदते हुए चली गई, दर्दनाक मौत