
भोपाल. क्या भगवान के भजन जानवरों को भी पसंद होते है ? ये सवाल इसलिए क्योंकि मध्यप्रदेश में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भगवान के भजन पर एक हिरण उछल-उछलकर जमकर झूमते हुए नाचता नजर आ रहा है। ये वीडियो कहां का है इसे लेकर अभी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है कोई इसे मध्यप्रदेश का बता रहा है तो कोई छत्तीसगढ़ का। भले ही वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन वो सोशल मीडिया पर वायरल जरुर हो गया।
भजन पर उछल-उछल कर नाचा हिरण
महज 26 सेकेंड के इस वीडियो में आप देखे सकते हैं कि किस तरह से एक आश्रम में मंदिर के बाहर कुछ बच्चे व दो वयस्क ग्रुप में मंजीरा बजाते हुए भगवान का भजन गा रहे हैं। पास ही एक हिरण भी वीडियो में नजर आ रहा है जो भजन पर झूम रहे लोगों के साथ कदम से कदम मिलाता दिख रहा है। भजन सुनकर जिस तरह से हिरण उछल-उछल कर नाच रहा है उसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे हिरण भी भगवान की भक्ति में लीन है।
देखें वीडियो-
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
भजन सुनकर उछल रहे हिरण का ये वीडियो कहां का है इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। इसे व्हॉट्सएप ग्रुपों और सोशल मीडिया साइट्स पर यूजर्स तेजी से शेयर कर रहे हैं जिसके कारण ये तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर तरह तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि ये पालतू हिरण हो सकता है। तो आप भी कमेंट्स करते बताइए कि क्या वाकई में हिरण भजन-कीर्तन की धुन पर ही नाच रहा है या फिर यूं ही उछल रहा है।
देखें वीडियो-
Published on:
26 May 2023 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
