
भोपाल@रूपेश मिश्रा
अभी तक आपने पटाखों और फुलझड़ियों को जलते और फूटते ही देखा होगा। लेकिन इस दिवाली आप बीज पटाखों को पेड़ की तरह लगा सकते हैं। दरअसल ग्रीन दिवाली और प्रदूषण मुक्त दिवाली को बढ़ावा देने के लिए ढाई साल पहले शुरू हुए स्टार्टअप इको क्रेडल की ओर से बीज पटाखे तैयार किए जा रहे हैं। इन पटाखों को बनाने में न तो कैमिकल का इस्तेमाल हो रहा और न ही प्लास्टिक का। लेकिन हैरानी की बात ये है कि इन पटाखों को जब आप देखेंगे तो ये हुबहू पटाखे जैसे ही लगेंगे। लेकिन ये पटाखे पर्यावरण के अनुकूल तैयार किए जा रहे हैं। इन पटाखों को छिंदवाड़ा जिले के सौसर तहसील के 15 ग्रामीण मिलकर तैयार करने में जुटे हैं। खास बात तो यह है कि बिल्कुल पटाखों की तरह दिखने वाले इन बीज पटाखों को ग्रामीण बगैर किसी मशीन के बिल्कुल हाथों से तैयार कर रहे हैं।
तरह- तरह से बीजों से मिलकर तैयार पटाखे
इको क्रेडल स्टार्टअप की नींव रखने वाली सौम्या जैन ने बताया कि हमारा उदेश्य प्रदूषण मुक्त दिवाली को बढ़ावा देना है। जिसके तहत हमने बीज पटाखे बनाने का फैसला किया। मध्यप्रदेश में पहली मर्तबा है जब बीज पटाखों को बनाया जा रहा है। हमारे इस काम में छिंदवाड़ा जिले के ग्रामीणों का अहम योजदान है। उन्हीं की मदद से ये पटाखे तैयार किए जा रहे हैं। सौम्या ने कहा कि ये पहली मर्तबा हम इसका प्रयोग कर रहे हैं। इसलिए लोगों में इसको लेकर उत्सुकता है। अब जैसे- जैसे दिवाली नजदीक आएगी वैसे- वैसे इसकी मांग बढ़ने की उम्मीद है।
चकरी में प्याज के बीज तो रस्सी बम में रोजैल के बीज
बीज पटाखों को तैयार करते वक्त उनके अंदर तरह- तरह के बीज डाले जाते हैं। जैसे चकरी के अंदर प्याज के बीज, रस्सी बम के अंदर रोजैल के बीज, बम की लड़ी- मूली का बीज, लाल चौलाई, हरी चौलाई और पालक, सरसो के बीज यानी प्रत्येक बम या फूलझड़ी में फूल से लेकर विभिन्न प्रकार की सब्जियों के बीज डाले गए हैं। सौम्या जैन ने बताया कि बच्चे पहले इन पटाखों को खेल सकते हैं बाद में इसे गमले में लगा दे तो बाद में फल भी मिलेगा। दरअसल ग्रामीण दिवाली को लेकर पूरा गिफ्ट का एक पैकट तैयार कर रहे हैं जिसमें बीज पटाखों से लेकर सेरेमिक दिया जो वैक्स और इसेंसियल ऑयल से मिलकर बना है। ऐसी तमाम दिवाली मूड के चीजों का एक गिफ्ट तैयार किया जा रहा है। जिसे आप भेंट भी कर सकते हैं।
Published on:
14 Oct 2022 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
