
,,
भोपाल. हुरुन इंडिया (Hurun India) की ओर से जारी की गई देश की सबसे अमीर महिलाओं (richest woman of india) की सूची में भोपाल (bhopal) की भी दो महिलाओं के नाम शामिल हैं। भोपाल की सीमा सूर्यवंशी (Seema Suryavanshi) और कनिका टेकरीवाल (Kanika Tekriwal) वे दो महिलाएं हैं जिनके नाम इस सूची में शामिल हैं। बता दें कि बुधवार को हुरुन इंडिया ने देश की सबसे अमीर महिलाओं के नामों की लिस्ट जारी की है जिसमें सबसे पहले नंबर पर एचसीएल (HCL)टेक्नोलॉजी की चीफ रोशनी नदार मल्होत्रा (Roshni Nadar Malhotra) हैं।
67वें नंबर पर सूर्या सूर्यवंशी
हुरुन इंडिया की ओर से जारी की देश की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में भोपाल की सीमा सूर्यवंशी को 67वीं रैंक मिली है। सीमा सूर्यवंशी दिलीप बिल्डकॉन के मालिक दिलीप सूर्यवंशी की पत्नी हैं और उनकी कुल संपत्ति 580 करोड़ रुपए है। सीमा सूर्यवंशी पति दिलीप सूर्यवंशी की दिलीप बिल्डकॉन कंपनी की निदेशक भी रह चुकी हैं और उनके कंस्ट्रक्शन व इंजीनियरिंग के बिजनेस से जड़ी हुई हैं।
बता दें कि दिलीप सूर्यवंशी मध्यप्रदेश के सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं और उनकी कंपनी दिलीप बिल्डकॉन देशभर में हाइवे, रेल प्रोजेक्ट और मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़े ठेके लेती है।
कनिका टेकरीवाल
भोपाल के एक मारवाड़ी परिवार में जन्मी कनिका टेकरीवाल का नाम भी हुरून इंडिया की ओर से जारी हुई देश की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में हैं। कनिका एयरलाइंस कंपनी JetSetGo की फाउंडर सीईओ हैं और उनकी कुल संपत्ति 420 करोड़ रुपए है। कनिका को सूची में 85वां स्थान हासिल हुआ है। बता दें कि कनिका टेकरीवाल ने अपने अकेले के दम पर यह कंपनी शुरू की है और उनकी कंपनी में अभी 28 एयरक्राफ्ट और 4 हेलीकॉप्टर है।
ये हैं सबसे अमीर महिलाएं
नंबर 1- एचसीएल टेक्नोलॉजी की चीफ रोशनी नदार मल्होत्रा- कुल संपत्ति 84,330 करोड़ रुपए
नंबर 2- नायका कंपनी की मालिक फाल्गुनी नायर- कुल संपत्ति 57,520 करोड़ रुपए
नंबर 3- बायोकॉन कंपनी की मालिक किरन मजूमदार शॉ- कुल संपत्ति 29,030 करोड़ रुपए
Published on:
28 Jul 2022 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
