27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केन्द्र सरकार की स्ट्राइव योजना में प्रदेश की 20 सरकारी ITI का चयन, यहां मिलेगी ये सुविधाएं

योजना के पहले चरण में 8 शासकीय आईटीआई मण्डीदीप, खरगौन, उमरिया, रतलाम, बालाघाट, सिंगरौली, छिंदवाडा और एकलव्य महिला आईटीआई बैतूल शामिल हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

Feb 04, 2021

केन्द्र सरकार की स्ट्राइव योजना में प्रदेश की 20 सरकारी ITI का चयन, यहां मिलेगी ये सुविधाएं

केन्द्र सरकार की स्ट्राइव योजना में प्रदेश की 20 सरकारी ITI का चयन, यहां मिलेगी ये सुविधाएं

भोपाल. मध्यप्रदेश की सरकारी आईटीआई के लिए अक अच्छी खबर है। दरअसल, भारत सरकार की स्किल स्ट्रेन्थिनिंग फॉर इण्डिस्ट्रियल वेल्यू एन्हेंसमेंट (स्ट्राईव योजना) योजना के तहत प्रदेश के 20 शासकीय आईटीआई का चयन किया गया है। हालांकि पहले चरण में 8 आईटीआई को स्थान मिलेगा।

इन आईटीईआई का हुआ चयन
योजना के पहले चरण में 8 शासकीय आईटीआई मण्डीदीप, खरगौन, उमरिया, रतलाम, बालाघाट, सिंगरौली, छिंदवाडा और एकलव्य महिला आईटीआई बैतूल शामिल हैं। स्ट्राईव योजना के दूसरे चरण में 12 शासकीय आईटीआई शिवपुरी, देवास, शाजापुर, सिवनी, कटनी, टीकमगढ़, छपारा (सिवनी जिला), हरदा, छतरपुर, अनूपपुर, झाबुआ और आईटीआई खंडवा का चयन हुआ है।

क्या है स्ट्राईव योजना
दरअसल, स्किल स्ट्रेन्थिनिंग फॉर इण्डस्ट्रियल वेल्यू एन्हेंसमेंट का उददेश्य आईटीआई और अप्रेन्टिसशिप के माध्यम से प्रदान किए जाने वाले कौशल प्रशिक्षण की प्रासंगिकता और दक्षता में सुधार करना है। स्ट्राईव के अन्तर्गत प्रदेश के 20 शासकीय आईटीआई को प्रशिक्षण गुणवक्ता तथा इण्डस्ट्री लिंकेज बढ़ाने के लिए 150-250 लाख रूपये का अनुदान प्रति आईटीआई प्राप्त होगा।

इस राशि से चयनित शासकीय आईटीआई द्वारा स्नातकों की संख्या में 20 प्रतिशत की वृद्धि, संचालित ट्रेड़ों में महिला नामांकन और प्रवेश में 16 प्रतिशत की वृद्धि, कुल नामाकंन और प्रवेश में 25 प्रतिशत की वृद्धि और निधार्रित पाठ्यक्रम के अनुसार कुल प्रशिक्षणार्थियों के ऑन जॉब ट्रेनिंग में 15 प्रतिशत की वृद्धि करने जैसे चार प्रमुख उद्देश्यों की पूर्ति की जायेगी।