
सीनियर ने जूनियरों छात्रों को सौंपी ज्ञान ज्योति
आठवीं के विद्यार्थियों ने सातवीं के विद्यार्थियों को ज्ञान की ज्योति सौंपी। कार्यक्रम मे कई तरह की गेम्स और रोचक गतिविधियां की गईं। जिसमें विजेता छात्रों को पुरस्कार दिए गए। इसमें मिस ईवीई का खिताब साधना कुशवाह ओर मिस्टर ईवीई का खिताब महेश मेवाडा को दिया गया। भूमिका यादव मिस ब्यूटीफुल, मुस्कान विश्वकर्मा बेस्ट हेयर, चिंकी अहिरवार मिस मेनर्स, निकिता अहिरवार बेस्ट पर्सनलिटी, तमन्ना मालवीय स्माइल मेकर, रिया विश्वकर्मा एम.एस टेलेंटेड, भूपेन्द्र अहिरवार मिस्टर रिसपेक्टफुल और नितेश सिंह बघेल मिस्टर परफेकशन का खिलाफ से शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि इन दिनों स्कूलों में परीक्षा होने के साथ ही जो छात्र पास होकर स्कूल छोड़कर चले जाएंगे। उन्हे परीक्षा पारिणाम आने से पहले फेरवल पार्टी के आयोजन हो रहे हैं। शिक्षकों ने बताया कि इसके पीछे उद्देश्य छात्रों में स्कूल के बाद भी रिस्ते बने रहते हैं। सीनियर छात्रों के अनुभव जूनियर छात्रों के लिए शिक्षा में सहयोग मिलता है।
Published on:
21 Mar 2024 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
