
Khambra
भोपाल. ट्रक ड्राइवर-क्लीनर के सीरियल किलर आदेश खांबरा को पुलिस की उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश के तमाम शहर घुमाते हुए भोपाल लेकर वापस आ गई है। खांबरा ने भिंड, गुना में दो ड्राइवरों की हत्या कर फेंकी थी।
पुलिस इन दोनों मामलों की जांच में जुट गई है। पुलिस उसे यूपी भी लेकर गई लेकिन गिरोह की आगे की कड़ी का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। शक्कर भी बरामद नहीं हो सकी। बताया गया कि पुलिस उसे यूपी के कई शहर, ग्वालियर ,मालनपुर, भिंड लेकर गई थी। जहां, खांबरा ने ड्राइवरों की हत्या कर शव फेंकने की बात कही थी। इधर, सोमवार को आदेश के साथी तुकाराम बंजारा की रिमांड पूरी होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां, से उसको जेल भेज दिया गया। एसआईटी ने हाईवे पर ट्रक और क्लीनर की हत्याओं में आदेश खांबरा और तुकाराम बंजारा को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। आदेश खांबरा को गुना से अशोकनगर, ग्वालियर भिंड और यूपी ले जाया गया। जबकि तुकाराम बंजारा को लेकर उड़ीसा ले जाया गया। जहां से दोनों टीमें वापस लौटकर आई। एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया कि अज्ञात शव को लेकर खांबरा से लीड मिली है। एक-दो दिन में इसकी सही स्थिति का पता चल सकेगा।
ओडिशा लेकर गई थी पुलिस
ओडिशा में ट्रक और क्लीनरों की हत्या करने के घटनास्थल की पहचान के तुकाराम को ओडिशा ले जाया गया था। जहां उसने कई घटनास्थल को पहचान लिया है। ओडिशा से वापस लौटने के बाद उसको सोमवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसको जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने जयकरण को फिर रिमांड लिया
मिसरोद पुलिस ने शक्कर के ट्रक को लूट कर फरार होने के मामले में जयकरण प्रजापति को हिरासत में लेकर रिमांड पर लिया है। बिलखिरिया पुलिस ने एक बार फिर से जयकरण प्रजापति को 20 सितंबर तक रिमांड पर लिया है। पुलिस उससे लूटे गए माल को बरामद कराने के लिए जुटेगी।
Published on:
18 Sept 2018 06:32 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
बर्खास्तगी के बाद 13 साल से घर में थे पिता, वर्ल्ड चेंपियन क्रिकेटर बेटी ने फिर लगवा दी सरकारी नौकरी

