
भोपाल। लाड़ली बहना योजना के फॉर्म शनिवार से भरना शुरू हुआ, लेकिन पहले ही दिन सर्वर डाउन की वजह से लोगों को परेशान होना पड़ा। इसके बाद महिलाओं को बाद में आने का कहकर लौटाया जाने लगा। यह स्थिति लगभग पूरे प्रदेश में रही। दोपहर 2 बजे के बाद सर्वर ने काम करना शुरू किया तो कुछ महिलाओं के फॉर्म जमा हो सके। भोपाल में 285 फॉर्म ऑनलाइन अपलोड किए गए।
कहां कैसी रही स्थिति
सतना में जीआरएस व सचिवों की हड़ताल के कारण कई केन्द्रों में ताला ही नहीं खुला। यहां 30 केंद्रों में 190 फॉर्म भरे गए। सीधी में 68 तो रीवा में 200 फॉर्म भरे गए।
श्योपुर के बड़ौदा में ईकेवायसी में पैसे लेने वाले तीन कियोस्क संचालकों पर एफआइआर दर्ज की गई।
खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर व बड़वानी में सर्वर की समस्या के कारण फॉर्म भरने में परेशानी हुई। खंडवा में पांच हजार फॉर्म ऑफलाइन जमा हुए।
नर्मदापुरम में दोपहर 2 बजे तक शिविरों में एक भी आवेदन जमा नहीं हो पाया। हालांकि दोपहर बाद कुछ जगहों पर आवेदन जमा होना शुरू हुए। अफसरों का दावा है कि संभाग में लगभग 1521 आवेदन जमा हुए।
ज्ञात हो कि पूर्व मे जो जाकारी सामने आई थी उसके अनुसार योजना में हर साल 12 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह ऐलान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को विदिशा में किसानों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक से किसान कल्याण योजना की राशि ट्रांसफर करने के समारोह में किया था। शिवराज ने कहा था कि सरकार गांव.गांव और वार्ड.वार्ड जाकर लाड़ली बहना के आवेदन भरवाएगी। इससे महिलाओं को उनका परिवार मजबूत करने में सहायता मिलेगी।
Published on:
25 Mar 2023 11:04 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
