20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाड़ली बहना: सर्वर डाउन, दोपहर तक बंद रहा पोर्टल

- भोपाल में 285 फॉर्म ऑनलाइन अपलोड किए गए

2 min read
Google source verification
ladli_behna.png

भोपाल। लाड़ली बहना योजना के फॉर्म शनिवार से भरना शुरू हुआ, लेकिन पहले ही दिन सर्वर डाउन की वजह से लोगों को परेशान होना पड़ा। इसके बाद महिलाओं को बाद में आने का कहकर लौटाया जाने लगा। यह स्थिति लगभग पूरे प्रदेश में रही। दोपहर 2 बजे के बाद सर्वर ने काम करना शुरू किया तो कुछ महिलाओं के फॉर्म जमा हो सके। भोपाल में 285 फॉर्म ऑनलाइन अपलोड किए गए।

कहां कैसी रही स्थिति
सतना में जीआरएस व सचिवों की हड़ताल के कारण कई केन्द्रों में ताला ही नहीं खुला। यहां 30 केंद्रों में 190 फॉर्म भरे गए। सीधी में 68 तो रीवा में 200 फॉर्म भरे गए।

श्योपुर के बड़ौदा में ईकेवायसी में पैसे लेने वाले तीन कियोस्क संचालकों पर एफआइआर दर्ज की गई।

खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर व बड़वानी में सर्वर की समस्या के कारण फॉर्म भरने में परेशानी हुई। खंडवा में पांच हजार फॉर्म ऑफलाइन जमा हुए।

Read More : लाड़ली बहना योजना- जानिये कब लिए जाएंगे आवेदन, सरकार गांव-गांव और वार्ड-वार्ड में भरवाएगी आवेदन

नर्मदापुरम में दोपहर 2 बजे तक शिविरों में एक भी आवेदन जमा नहीं हो पाया। हालांकि दोपहर बाद कुछ जगहों पर आवेदन जमा होना शुरू हुए। अफसरों का दावा है कि संभाग में लगभग 1521 आवेदन जमा हुए।

Read More : राजधानी में लाड़ली बहना योजना के 1500 शिविर लगेंगे, दस्तावेजों में आधार-समग्र आइडी ही जरूरी

ज्ञात हो कि पूर्व मे जो जाकारी सामने आई थी उसके अनुसार योजना में हर साल 12 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह ऐलान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को विदिशा में किसानों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक से किसान कल्याण योजना की राशि ट्रांसफर करने के समारोह में किया था। शिवराज ने कहा था कि सरकार गांव.गांव और वार्ड.वार्ड जाकर लाड़ली बहना के आवेदन भरवाएगी। इससे महिलाओं को उनका परिवार मजबूत करने में सहायता मिलेगी।