
सीवेज लाईनों के कार्य समय सीमा में न होने पर लगेगी पेनाल्टी,सीवेज लाईनों के कार्य समय सीमा में न होने पर लगेगी पेनाल्टी,सीवेज लाईनों के कार्य समय सीमा में न होने पर लगेगी पेनाल्टी
- निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने सीवेज संबंधी कार्यों का निरीक्षण कर दिए निर्देश
भेपाल. निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर सीवेज संबंधी कार्यों का जायजा लिया और मोतिया तालाब एवं नवाब सिद्दीक हसन खां तालाब, ताज कालोनी के चारों ओर की बस्तियों में सीवेज पाईप लाईन बिछाने के कार्य को 10 दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही चेतावनी भी दी कि समय सीमा में कार्य पूर्ण न होने पर पेनाल्टी लगाने की कार्यवाही की जाएगी। चौधरी ने नव बहार सब्जी मण्डी क्षेत्र में सीवेज पाईप लाईन बिछाने के कार्य की गति बढ़ाकर कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया साथ ही होशंगाबाद रोड क्षेत्र में सीवेज पाईप लाईन बिछाने व रेस्टोरेशन के कार्य से संलग्न थिंक गैस व अंकिता फर्म के प्रतिनिधियों को मानक स्तर की गुणवत्ता के साथ तीव्र गति से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त पवन सिंह सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने बुधवार को मोतिया तालाब, सिद्दीक हसन खां तालाब के आसपास की बस्तियों, ताज कालोनी, नव बहार सब्जी मण्डी, होशंगाबाद रोड, आशिमा मॉल, सी-21 मॉल आदि क्षेत्रों में सीवेज पाईप लाईनों को व्यवस्थित करने व नवीन पाईप लाईन बिछाने तथा रेस्टोरेशन आदि के कार्यों का जायजा लिया और कार्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त चौधरी ने मोतिया तालाब एवं नवाब सिद्दीक हसन खां तालाब के आसपास की बस्तियों एवं ताज कालोनी में सीवेज लाईनों को व्यवस्थित करने एवं आवश्यकतानुसार नवीन पाईप लाईन डालने के कार्य को 10 दिवस में अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त चौधरी ने चेतावनी भी दी कि यदि उक्त कार्य नियत समय में पूर्ण नहीं किए जाते तो संबंधित एजेंसियों के विरूद्ध पेनाल्टी लगाने की कार्यवाही की जाएगी। निगम आयुक्त चौधरी ने नव बहार सब्जी मण्डी में सीवेज लाईन एवं रेस्टोरेशन संबंधी कार्यों का निरीक्षण करते हुए पाईप लाईन बिछाने व रेस्टोरेशन का कार्य मानक स्तर की गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से करने के सख्त निर्देश दिए। श्री चौधरी ने होशंगाबाद रोड स्थित आशिमा मॉल से मिसरोद तक डाली जा रही पाईप लाईन का निरीक्षण करते हुए इस क्षेत्र में कार्य कर रही थिंक गैस व अंकिता फर्म के प्रतिनिधियों को अपने-अपने कार्य क्षेत्र में मानक स्तर की गुणवत्ता के साथ पाईप लाईन बिछाने व रेस्टोरेशन संबंधी कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
Published on:
11 Aug 2021 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
