
भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को साइबर क्राइम पुलिस ने भोपाल एस्कॉर्ट सर्विस वेबसाइट के माध्यम से चल रहे सेक्स रैकेट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये आरोपी मुम्बई में डांस बार बंद होते ही ऑनलाइन Escort service वेबसाइट के माध्यम से मध्यप्रदेश के कई शहरों में सेक्स रैकेट चलाने का काम करते थे।
साइबर पुलिस छापामार कार्रवाई में आरोपियों के ठिकाने से मुम्बई की एक लड़की को देह व्यापार के लिए बुलाया गया था। जो मुम्बई में पहले 5 साल से बार डांसर का काम करती थी। पुलिस ने बताया कि ये आरोपी देश के अलग-अलग राज्यों में कॉल गर्ल्स को बुलाते थे, जिसका संचालन उज्जैन से किया जा रहा था। गिरोह का मुख्य सरगना सुनील राठौर दिल्ली का रहने वाला है। गिरोह का सह आरोपी मुकेश कुमार महतो झारखंड का निवासी है।
सेक्स रैकेट का पर्दाफाश
साइबर क्राइम पुलिस भोपाल ने एक ऐसे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है, जिसका मुख्य सरगना सुनील राठौर निवासी दिल्ली, उज्जैन में बैठकर अपने एक अन्य साथी मुकेश कुमार महतो निवासी झारखंड के साथ मिलकर मध्यप्रदेश राज्य के विभिन्न शहरों व अन्य राज्यों के शहरों में www.bhopalescorts.biz वेबसाइट पर मोबाइल नंबर प्रदर्शित कर कॉल गर्ल्स सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि पहले भी केन्द्रीय विभागों को इस तरह की ऑनलाइन साइटों को बंद करने के लिए पत्र लिखा गया है।
अश्लील चित्र प्रदर्शित कर, करते थे व्यापार
पुलिस ने बताया कि देश में बढ़ रहे साइबर अपराधों के चलते पिछले कुछ दिनों में देश में इस तरह की घटनाओं को लेकर जनता और प्रशासन संवेदशील रही। मामले को ध्यान में रखते हुए राज्य की साइबर पुलिस के द्वारा विशेष टीम गठित कर सेक्स रैकेट चलाने वाली वेबसाइटों एवं अश्लीलता फैलाने वाली विभिन्न वेबसाइटों की मॉनिटरिंग का कार्य सौंपा गया।
इस दौरान साइबर पुलिस ने एस्कॉर्ट सर्विस वेबसाइट पर विभिन्न लड़कियों के अश्लील चित्र प्रदर्शित कर अश्लीलता का प्रदर्शन किया जा रहा था। साथ की एस्कॉर्ट सर्विस वेबसाइट पर दिए गए मोबाइल नंबर से देह व्यापार किया जा रहा था।
यहां से बुलायी जाती थी लड़कियां
साइबर पुलिस भोपाल ने देह व्यापार मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 81/18 पंजीबद्ध कर। एस्कॉर्ट सर्विस वेबसाइट संचालित करने वाले आरोपी सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि सायबर पुलिस भोपाल की एक टीम गठित कर घेराबंदी कर गिरोह के मुख्य सहगना सुनील कुमार राठौर और उसके सह आरोपी मुकेश कुमार महतो को उज्जैन के पॉश इलाके में फ्लैट किराये पर लेकर, भोपाल एस्कॉर्ट सर्विस वेबसाइट के माध्यम से अपना फोन नंबर प्रदर्शित कराकर ग्राहकों से संपर्क स्थापित कर देह व्यापार का काम कराते थे। देह व्यापार के लिए लड़कियां दिल्ली, मुम्बई, पुणे, बैंगलोर जैसे शहरों से इंटरनेट के माध्यम से बुलायी जाती थी।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
1. सुनील कुमार राठौर उर्फ विपुल पिता राजाराम राठौर (30), पता - प्रेमनगर किवाडी रोड नागलोई दिल्ली, वर्तमान म.न. 18 पावापुरी, इन्दौर रोड, उज्जैन
2. मुकेश कुमार महतो पिता रघुवीर महतो (25) पता - जिला चतरा, झारखंड
3. प्रियंका मंडल (परिवर्तित नाम) (23) निवासी लक्ष्मी नगर, आनंद विहार माडावली, दिल्ली
Published on:
28 Apr 2018 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
