
thai sex workers
भोपाल. गांधी नगर इलाके के सौंदर्य स्पा सेंटर में पकड़ी गईं थाईलैंड की कॉलगर्ल ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि हाल ही में थाईलैंड सरकार ने देहव्यापार के लिए चर्चित बैंकॉक-पटाया शहर में इस तरह के धंधा करने वालों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है।
ऐसे में इन शहरों की कॉलगर्ल की बड़ी खेप टूरिस्ट वीजा लेकर भारत पहुंच रही हैं। भारत में राजस्थान, मध्यप्रदेश इनकी पसंदीदा जगह हैं। अब ये कॉलगर्ल स्थानीय दलालों के जरिए इन दोनों राज्यों में अपनी जड़ें जमाना चाह रहीं हैं। दोनों राज्यों को ये सुरक्षा और कमाई की दृष्टि से भी बेहतर मानती हैं।
धंधे से जुड़े सूत्रों की मानें तो थाईलैंड से आने वाली कॉलगर्ल सबसे पहले राजस्थान पहुंचती हैं। इसके बाद स्थानीय दलाल इन्हें अलग-अलग शहरों में बुकिंग के अनुसार भेजते हैं। पुलिस को इन पर संदेह नहीं हो, इसके लिए ये चार-पांच दिन से अधिक एक जगह पर नहीं रहती हैं।
पटाया-बैकांग में 'आउटडेटेडÓ यहां हाईप्रोफाइल
गिरफ्तार स्पा संचालक महिला ने पुलिस को बताया कि पटाया-बैंकॉक से अभी वही कॉलगर्ल आ रहीं हैं, जिन्हें वहां के धंधेबाज 'आउटडेटेडÓ मानते हैं। जबकि यहां इन्हें हाईप्रोफाइल कॉलगर्ल बताकर ग्राहकों से मोटी रकम वसूली जा रही है। स्थानीय दलाल सोशल मीडिया के जरिए इनके आने से पहले ग्राहकों को फोटो भेजकर इनका जमकर प्रचार-प्रसार करते हैं। दलाल ग्राहकों से इनकी पहचान मल्टी नेशनल कंपनियों की एंप्लाई बताकर करते हैं।
प्रॉपर्टी डीलिंग बंदकर शुरू कर दिया गंदा धंधा
सेक्स रैकेट का मुख्य सरगना राज पाटीदार है। उसने ही एक छोटा ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला को उकसा कर स्पा सेंटर चालू कराया था। वह महिला के साथ सौंदर्य स्पा सेंटर का पार्टनर भी है। महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस को जानकारी मिली कि पाटीदार इससे पहले प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था।
प्रॉपर्टी में आई गिरावट के बाद उसने छह माह पहले स्पा सेंटर में पार्टनर बन गया। इसके बाद वह विदेशी कॉलगर्ल बुलाकर धंधा कराने लगा। पुलिस को जानकारी लगी कि पाटीदार मूलत: दोराहा का रहने वाले है। वह वर्तमान में कोलार इलाके में रहता है। पुलिस ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के बाद ही धंधे से जुड़े अन्य राज खुलेंगे।
मुख्य आरोपी राज पाटीदार की तलाश की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकेगा। जांच में यह बात सामने आई कि पाटीदार ही विदेशी युवतियों को अपने स्पा सेंटर में देहव्यापार के बुलाया था।
- लोकेश सिन्हा, सीएसपी
Published on:
23 May 2018 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
